 
                                            डोर से कटने वाले पक्षियों को बचाने के लिए राज्य सरकार विशेष अभियान चलाएगी
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        गुजरात में उत्तरायण की तैयारियां जोरशोर से हो रही हैं. 14 और 15 जनवरी को जमकर पतंगें उड़ेंगी लेकिन इस बार डोर से कटने वाले पक्षियों को बचाने के लिए राज्य सरकार विशेष अभियान चलाएगी. हर साल डोर से कटने की वजह से हजारों पक्षी या तो घायल हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है, ऐसे में राज्य सरकार ने चीनी मांझे के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है. ये भी अपील की जा रही है चाइनीज़ टुक्कल यानी जिसमें दिया जलाकर हवा में छोड़ते हैं, ऐसी चीजें भी न उडाएं.
इस बार डोरी तैयार करने में भी कांच का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक राज्य सरकार के वन विभाग समेत चार विभागों को मिलाकर विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां घायल पक्षियों का इलाज और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी किया जाएगा.
हालांकि, कोशिश होगी कि पक्षी घायल ही कम हों. अहमदाबाद के रेन्ज फॉरेस्ट ऑफिसर कौशिक उपाध्याय का कहना है हमने सबसे अपील की है कि पक्षियों के मूवमेंट के समय यानी सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 दौरान पतंगें न उडाएं. मकसद साफ है त्यौहारों का मजा लीजिए लेकिन थोड़ा संभलकर ताकि पक्षी भी बचें और आप भी अपने त्योहार का आनंद लें.
                                                                        
                                    
                                इस बार डोरी तैयार करने में भी कांच का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक राज्य सरकार के वन विभाग समेत चार विभागों को मिलाकर विशेष केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां घायल पक्षियों का इलाज और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी किया जाएगा.
हालांकि, कोशिश होगी कि पक्षी घायल ही कम हों. अहमदाबाद के रेन्ज फॉरेस्ट ऑफिसर कौशिक उपाध्याय का कहना है हमने सबसे अपील की है कि पक्षियों के मूवमेंट के समय यानी सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 दौरान पतंगें न उडाएं. मकसद साफ है त्यौहारों का मजा लीजिए लेकिन थोड़ा संभलकर ताकि पक्षी भी बचें और आप भी अपने त्योहार का आनंद लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        गुजरात में उत्तरायण, उत्तरायण उत्सव, गुजरात में पतंगबाजी, गुजरात सरकार का करुणा अभियान, Gujrat Govt 'karuna Drive', Uttrayan Festival In Gujrat, Karuna Drive
                            
                        