विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

तेज़ रफ्तार एसयूवी ने साइकल सवार को टक्कर मारी, विधायक की कार पर जा गिरा, हुई मौत

तेज़ रफ्तार एसयूवी ने साइकल सवार को टक्कर मारी, विधायक की कार पर जा गिरा, हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • आनंद जिले में तेज़ रफ्तार एसयूवी ने साइकल सवाल को टक्कर मारी
  • टक्कर खाकर साइकल सवार नाडियाड के विधायक की गाड़ी पर जा गिरा
  • अस्पताल ले जाने के दौरान ही साइकल सवार की मौत हो गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात के आनंद जिले में एक 48 साल के साइकल सवार की तेज़ रफ्तार में आ रही एसयूवी से कथित तौर पर टक्कर के बाद मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एसयूवी से टक्कर के बाद साइकल सवार बीजेपी विधायक पंकज देसाई की सरकारी गाड़ी पर जा गिरा जिसके बाद साइकल वाले की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार यह हादसा बोरियावी गांव के पास हुआ है जब एक एसयूवी ने देसाई की इनोवा कार को गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश की और वह साइकल सवार शिवाभाई राठौड़ से जा भिड़ा. आनंद जिले पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर यूए धाबी का कहना है कि 'एसयूवी ड्राइवर ने देसाई की कार को बाईं ओर से तेज़ रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की जिसके बाद उसने राठौड़ को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद राठौड़ हवा में उछलते हुए देसाई की कार पर जा गिरे. एसयूवी ड्राइवर इसके बाद भी नहीं रुका और रफ्तार से निकल गया.'

धाबी ने बताया कि इस दुर्घटना के बाद देसाई ने अपनी कार रोकी और राठौड़ को नाडियाड सिविल अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक 'हालांकि इसके बावजूद राठौड़ को बचाया नहीं जा सका. उस अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ हमने एफआईआर दर्ज कर दी है और जांच शुरू हो गई है.'

बता दें कि देसाई वर्तमान में नाडियाड से विधायक हैं और वह गुजरात विधानसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक (व्हिप) हैं. गुरुवार को वह आनंद एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे और वह नाडियाड लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना को बयां करते हुए देसाई ने मीडिया से कहा कि राठौड़ को सिर पर गंभीर चोटें आई थीं. विधायक ने कहा 'मेरी कार की विंडस्क्रीन पर जब वह गिरा तो उसके सिर पर काफी गहरी चोटें आ गईं थीं. तेज़ी से खून निकल रहा था, मैंने '108' एम्बुलेंस बुलाई और मैं उसे नाडियाड लेकर गया.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, अहमदाबाद, एसयूवी, नाडियाड, पंकज देसाई, Gujarat, Ahmedabad, SUV, Nadiad, Pankaj Desai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com