इन्द्रेश कुमार की फाइल तस्वीर
अहमदाबाद:
गुजरात में हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी में शिक्षा के भगवाकरण को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को इस यूनिवर्सिटी का कॉन्वोकेशन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता इन्द्रेश कुमार को बुलाया गया था। गौरतलब है कि इन्द्रेश कुमार का नाम 2007 में हुए अजमेर धमाकों में उछला था। सीबीआई द्वारा इस मामले में दर्ज चार्जशीट में इन्द्रेश कुमार के नाम का जिक्र था।
इस कार्यक्रम के लिए जारी किए गए आमंत्रण पत्रिका में इन्द्रेश कुमार को सामाजिक सुधारक और रक्षा विशेषज्ञ के तौर पर पेश किया गया था। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि एक तो इस तरह के आरोपी नेताओं को बुलाना ठीक नहीं है और बिना किसी विशेषता के संघ के नेताओं को बुलाने से राज्य सरकार का शिक्षा का भगवाकरण का एजेंडा स्पष्ट हो गया है।
शिक्षाविद और राजनीतिक विश्लेषक दिनेश शुक्ला ने भी इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इस तरह के बैकग्राउंड के लोगों को कॉन्वोकेशन कार्यक्रम में बुलाने से छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जीएल गोडारा ने कहा है कि उन्हें इन्द्रेश कुमार पर चल रहे मामलों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वो रक्षा विशेषज्ञ हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया।
इस कार्यक्रम के लिए जारी किए गए आमंत्रण पत्रिका में इन्द्रेश कुमार को सामाजिक सुधारक और रक्षा विशेषज्ञ के तौर पर पेश किया गया था। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया है कि एक तो इस तरह के आरोपी नेताओं को बुलाना ठीक नहीं है और बिना किसी विशेषता के संघ के नेताओं को बुलाने से राज्य सरकार का शिक्षा का भगवाकरण का एजेंडा स्पष्ट हो गया है।
शिक्षाविद और राजनीतिक विश्लेषक दिनेश शुक्ला ने भी इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि इस तरह के बैकग्राउंड के लोगों को कॉन्वोकेशन कार्यक्रम में बुलाने से छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जीएल गोडारा ने कहा है कि उन्हें इन्द्रेश कुमार पर चल रहे मामलों के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन वो रक्षा विशेषज्ञ हैं, इसलिए उन्हें बुलाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी, कॉन्वोकेशन, संघ के नेता, इन्द्रेश कुमार, Gujarat, Hemchandracharya North Gujarat University, Convocation, Sangh Leader, Indresh Kumar