विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2017

यूपी की करारी हार के बाद भी कांग्रेस को प्रशांत किशोर पर विश्वास, शंकर सिंह वाघेला चाहते हैं गुजरात में सेवाएं

यूपी की करारी हार के बाद भी कांग्रेस को प्रशांत किशोर पर विश्वास, शंकर सिंह वाघेला चाहते हैं गुजरात में सेवाएं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला...
  • कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने सुझाव दिया है
  • कांग्रेस राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवा ले सकती है
  • जरात विधानसभा चुनावों में किशोर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने सुझाव दिया है कि राज्य विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवा ले सकती है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में किशोर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर सकते हैं.

वाघेला ने फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘पिछले 22 वर्षों से भाजपा गुजरात में सत्ता में है और इसने शासन नहीं किया है बल्कि राज्य को बर्बाद किया है. गुजरातियों ने अक्षम और भ्रष्ट भाजपा सरकार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है.’’
 
prashant kishore
(चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर)

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘गुजरात में भाजपा को हराना कठिन नहीं है. मेरी सूचना के मुताबिक 2012 और 2014 के चुनावों में प्रशांत किशोर ने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी उपयुक्त रणनीति और प्रभावी प्रचार रणनीति से बिहार और पंजाब में जीत मिली थी और वह गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस को जीत दिलाएंगे.’’

वाघेला के सुझाव से राजनीतिक रणनीतिकार की सेवा लेने को लेकर गुजरात कांग्रेस में वाद-विवाद शुरू हो गया है. बहरहाल गुजरात में पार्टी सूत्रों ने बताया कि अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है. एक सूत्र ने बताया, ‘‘गुजरात कांग्रेस के नेता सुझाव दे सकते हैं लेकिन इस पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शंकर सिंह वाघेला, प्रशांत किशोर, गुजरात विधानसभा चुनाव, गुजरात चुनाव 2017, कांग्रेस, Shankar Singh Vaghela, Prashant Kishore, Gujarat Assembly Polls 2017, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com