विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

Covid-19 : एक दिन में दर्ज हुए कोरोना के 2.86 लाख मामले, एक्टिव केस 22 लाख से ऊपर

भारत में मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 लाख के पार बने हुए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई क्योंकि 24 घंटोंं में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.

Covid-19 : एक दिन में दर्ज हुए कोरोना के 2.86 लाख मामले, एक्टिव केस 22 लाख से ऊपर
देश में एक्टिव केस अब भी 22 लाख के पार
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी दिख रही है. गुरुवार को भी कोरोना के नए केस 3 लाख के आसपास बने रहे. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,86,384 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. हालांकि, कल की तुलना में केसों में मामूली वृद्धि ही दर्ज की गई. बुधवार को 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 4 करोड़ के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 573 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. 

भारत में मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 लाख के पार (22,02,472) बने हुए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई है क्योंकि बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. एक्टिव केस, कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है.

READ ALSO: प्लास्टिक की सतहों पर आठ दिनों तक टिका रह सकता है कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट : शोध

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,06,357 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक 3,76,77,328 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है. 

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 163.84 करोड़ डोज दी जा चुकी है. टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 14,62,261 टेस्ट भी शामिल हैं.

वीडियो: तीसरी लहर में युवाओं पर संकट, भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में ओमिक्रॉन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com