विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,86,384 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 4 करोड़ के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 573 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. देश में एक्टिव केस 22,02,472 हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 3,06,357 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक 3,76,77,328 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत है. दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है. वहीं दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए पाबंदियों में रियायत देने का फैसला किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाया जाएगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. .  

हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 10 फरवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है. राज्य में हालांकि मॉल और बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गयी है. हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) ने बुधवार को एक आदेश जारी कर यह जानकारी दी. पांच जनवरी को राज्य के सभी जिलों में पाबंदियां लगाईं गयी थीं. इसके बाद एचएसडीएमए ने 10,13 और 18 जनवरी को भी आदेश जारी कर पाबंदियां बढ़ाने की घोषणा की थी. इन सभी पाबंदियों को 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

गुजरात में कोविड के 12,911 नये मामले सामने आए, 22 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोविड-19 के 12,911 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,20,660 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार गत 24 घंटों के दौरान 22 मरीजों की मौत हुई जिससे यहां महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,345 हो गई.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत, 1034 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित और एक मरीज की मौत हुर्ह है जबकि संक्रमण के 1034 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में गोपालगंज में कोविड से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
मुंबई में कोविड-19 के 1,384 नये मामले, 12 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को कोविड-19 के 1,384 नये मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के 1,858 से कम हैं. वहीं, संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के चलते और 12 मरीजों की मौत हो गई. नगर निकाय ने यह जानकारी दी.
दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से नीचे आया, 24 घंटे में 4,291 नए मामले
दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेज गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 4,291 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में करीब 42 फीसदी कम हैं.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटेगा, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाहॉल, DDMA की नई गाइडलाइंस
दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए पाबंदियों में रियायत देने का फैसला किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाया जाएगा, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन व्यवस्था भी खत्म की जाएगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है.  
दिल्ली में कोरोना के हालात काबू में, आज 5,000 से कम नए केस हो सकते हैं दर्ज, बोले सत्येंद्र जैन
दिल्ली में कोरोनावायरस के हालात काबू में आ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को ये बात कही. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जैन ने कहा कि राजधानी में आज डेली मामलों के अपडेट में दर्ज डेली केस में गिरावट दर्ज हो सकती है. उन्होंने कहा कि आज यहां 5,000 से कम नए केस दर्ज हो सकते हैं. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें. 
जिनकी कोरोना से मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा को अन्य बीमारियां : स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. (भाषा)
अब तक 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को वैक्सीन की 163.84 करोड़ डोज दी जा चुकी है. टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 14,62,261 टेस्ट भी शामिल हैं.
अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 573 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. 
नोएडा में कोरोना के दो मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्ची और एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दोनों को पहले से अन्य बीमारियां भी थीं. कोविड महामारी की तीसरी लहर में जनपद में अब तक पांच संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि बुधवार को कोविड के 727 नए मरीज मिले और अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 473 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com