विज्ञापन

जिंदगी भर नहीं मिला ऐसा सरप्राइज़..लंदन की सड़कों पर युज़वेंद्र चहल का बर्थडे धमाल, RJ महवश ने किया सरप्राइज़

Chahal Mahvash London video: हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल के बर्थडे की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके साथ RJ महवश भी नजर आ रही हैं.

जिंदगी भर नहीं मिला ऐसा सरप्राइज़..लंदन की सड़कों पर युज़वेंद्र चहल का बर्थडे धमाल, RJ महवश ने किया सरप्राइज़
पहली बार ऐसे मनाया जन्मदिन, युज़वेंद्र चहल बोले- 'जिंदगी भर नहीं मिला ऐसा सरप्राइज़'

Yuzvendra Chahal birthday: भारतीय क्रिकेटर युज़वेंद्र चहल ने 23 जुलाई को लंदन में अपना स्पेशल बर्थडे मनाया, जो ना सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी यादगार बन गया. पहली बार उन्हें अपने जन्मदिन पर एक ऐसा सरप्राइज़ मिला, जिसने उन्हें इमोशनल कर दिया...एक फ्लैश मॉब और वो भी उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश की मौजूदगी में.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो (Yuzvendra Chahal RJ Mahvash)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही ग्रुप डांस शुरू होता है, चहल हैरान रह जाते हैं. महवश उन्हें गले लगाती हैं और पूरा माहौल रोमांटिक हो जाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चहल ने लिखा, 'हम लड़कों की कभी-कभी पूरी लाइफ भी निकल जाती है बिना बर्थडे सेलिब्रेट किए…ये मेरी ज़िंदगी का पहला और सबसे पागलपंती भरा सरप्राइज़ है.'

युज़ी और महवश की जोड़ी फिर आई सुर्खियों में (Chahal flash mob surprise)

उनकी बहन गीत चहल ने इमोशनल कमेंट में लिखा, मेरा बेबी ब्रदर...तू खुश रहे हमेशा, तू मुस्कुरा रहा है बस यही देखना था. वहीं एक्टर आशिष चौधरी ने लिखा, गॉड ब्लेस यू मेरे भाई, ये वाकई में खूबसूरत है. हालांकि, अभी तक चहल और महवश ने अपने रिश्ते की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लंदन से शेयर की गई उनकी ताज़ा तस्वीरों ने फिर से अटकलों को हवा दे दी है. दोनों ने अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट कीं, मगर बैकग्राउंड और लोकेशन बिल्कुल एक जैसी थीं. इससे फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए और कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

युज़वेंद्र चहल बर्थडे वीडियो (Chahal birthday celebration video)

गौरतलब है कि चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक हाल ही में फाइनल हुआ है. इसके बाद से ही RJ महवश के साथ उनकी नज़दीकियां लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. चाहे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ हो या सोशल मीडिया पोस्ट. दोनों अक्सर एक-दूसरे की लाइफ का हिस्सा बने नज़र आते हैं. ऐसा लग रहा है कि युज़ी की ज़िंदगी अब एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ रही है...जहां दोस्ती, सरप्राइज़ और शायद...प्यार भी है.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com