
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
कमेंट में बोले- ''मैं क्रिस गेल से ज्यादा वजन उठाता हूं.''
क्रिस गेल ने मजेदार अंदाज में लिखा- ''मुझे मार डालो!''
मकड़ी को मारने के चक्कर में लगा ली घर में आग, 7 लाख रुपये जलकर हुए खाक
साउथ अफ्रीकी स्पिनर और आरसीबी में उनके टीम मेट रहे तबरेज शमसी ने इस वीडियो में कमेंट करते हुए कहा- ''हे भगवान! ये युजवेंद्र चहल है या क्रिस गेल.'' चहल ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा- ''मैं क्रिस गेल से ज्यादा वजन उठाता हूं. ये मेरा वॉर्म अप सेट है शमसी.'' जिसके बाद क्रिस गेल भी आ गए और बड़े ही मजेदार ढंग से लिखा- ''मुझे मार डालो!''
अचानक खर्राटे लेने लगी 'डेड बॉडी', पोस्टमार्टम करने वाले भी हुए हैरान
क्रिस गेल और शमसी के कमेंट करने के बाद भारत के फील्डिंग कोच ने लिखा- ''डम्बल कुछ ज्यादा हलके नजर आ रहे हैं. भारी वजन उठाओ भाई.'' बता दें, चहल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 13 मैच खेले थे. लेकिन आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. 2016 के सीजन में उन्होंने आरसीबी की तरफ से 21 विकेट झटके थे. उन्होंने अब तक 56 आईपीएल मैच खेलते हुए 70 विकेट लिए हैं. आरसीबी ने कप्तान विराट कोहली, एबीडिविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया है. कोहली को 17 करोड़, एबीडिविलियर्स को 11 करोड़ और सरफराज को 1.75 करोड़ में रिटेन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं