
युवराज सिंह ने जहीर खान की पत्नी के साथ क्लिक कराई फोटो तो हेजल ने दिया ये जवाब.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिसेप्शन पार्टी में एक कलर की ड्रेस में पहुंचे युवराज-सागरिका.
सागरिका ने डाली फोटो तो पत्नी हेजल ने किया ये कमेंट.
जहीर खान ने क्लिक की थी ये फोटो.
मिलिए भारत के 'माइकल जैक्सन' से, जो मूनवॉक कर करता है ट्रैफिक कंट्रोल
सागरिका ने फोटो पोस्ट की तो लोगों ने इसे खूब पसंद किया. लेकिन युवराज की पत्नी ने मैसेज कर सभी को हैरान कर दिया. पत्नी हेजल ने कमेंट में लिखा- ''मुझे ऐसा लगता है कि मुझे भी जहीर खान के साथ मैचिंग का आउटफिट पहनना चाहिए था.'' सागरिका ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था- 'युवराज के साथ अच्छी ट्वीनिंग, मिस यू हेजल कीच' बता दें, ये फोटो जहीर खान ने ही क्लिक की थी.
युवराज सिंह ने खींची शोएब अख्तर की टांग, ट्विटर यूजर्स ने इस तरह ली चुटकी

23 नवम्बर को हुई थी शादी
सागरिका और जहीर खान ने 23 नवम्बर को कोर्ट मैरिज की थी और 27 नवम्बर को मुंबई के ताज महल पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन दिया था. ये दोनों लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे. कोर्ट मैरिज से पहले जहीर खान ने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी. इनके रिसेप्शन में विराट और अनुष्का ,युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच, सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, सुष्मिता सेन कई बॉलीवुड और क्रिकेटर्स शामिल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं