विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

राजधानी एक्सप्रेस में अब बहुरंगी चादर और पर्दे

राजधानी एक्सप्रेस में अब बहुरंगी चादर और पर्दे
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: ट्रेनों में सफेद चादर और तकिया गिलाफ अब बीते दिनों की चीज होने वाले हैं क्योंकि रेलवे अब बहुरंगी चादर और तकिया गिलाफ लेकर आ रहा है जिनका डिजाइन एनआईएफटी ने किया है। इस के अलावा, एसी कोचों के पर्दों को भी दोबारा डिजाइन किया जा रहा है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोचों के अंदर की साजसज्जा को बदलने का निर्णय लिया गया, जिसमें सफेद बिस्तर को बहुरंगे बिस्तर से बदलना भी शामिल है। नए तौर पर डिजाइन किए गए इन बिस्तरों को जल्दी एक राजधानी ट्रेन में शामिल किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि यात्रियों को इस्तेमाल के लिए दो चादरें, एक तकिया, एक कंबल और एक छोटा तौलिया दिए जाते हैं। नई योजना के मुताबिक, तौलिया को छोड़कर सभी चीज़ें रंगीन होंगी। अधिकारी ने कहा कि एनआईएफटी को ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए नए डिजाइन बनाने की जिम्मेदारी दी थी और उसने हमें कई डिजाइन भेजे जिसमें से हमने दो तरह के रंग चुने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआईएफटी, Nift, राजधानी एक्सप्रेस, Rajdhani Express, ट्रेनों में चादर, भारतीय रेलवे, Indian Railway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com