
जिंदगी बहुत हसीन होती है, कभी हमें हंसाती है, तो कभी रुलाती है. इन तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद, जो इंसान सभी परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार रहता है, वही इतिहास रचता है. यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ रोज वायरल होते हैं. इन वीडियो को देखने के बाद हम ख़ुद को मोटिवेट और एजुकेट करते हैं. सोशल मीडिया के रहने से हम कई ऐसी चीज़ें देख लेते हैं, जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाना चाहते हैं, जिसे देखने के बाद आपको प्रेरणा मिलेगी.
वीडियो देखें
Made a new friend at an open gym in Delhi's GK-1 park. It was an absolute delight to see 4-year-old Abhishek's skills on this equipment. #motivation pic.twitter.com/AsdeeEexqZ
— Deshbandhu Singh (@iamdesh_singh) March 16, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा एक्सरसाइज़ मशीन की मदद से एक्सरसाइज़ कर रहा है. वो बहुत ही तेज़ी से करता है. उसे देखने के बाद Positive महसूस करेंगे. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो बहुत कम देखने को मिलते हैं. वीडियो में प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बच्चे का नाम अभिषेक है. इसकी उम्र 4 साल है.
इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि अभिषेक को एक्सरसाइज़ मशीन की सभी जानकारी है. 4 साल की उम्र में एक्सरसाइज़ मशीन को समझ पाना बहुत बड़ी बात है.
देखें वीडियो- मुंबई में 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हिचक रहे लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं