मृत शरीर को भी बर्बरता से क्षत-विक्षत करने के बाद भी अगर संपूर्ण भारत सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए साथ नही आता तो हम इस बलिदान के योग्य नही
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) May 2, 2017
पाकिस्तानी कलाकार भारत मे पैसे कमाये, क्रिकेट खेले,युद्ध ने सैनिको को मारा, अब ये सारी बाते बहुत पीछे रह गयी। नृशंसता की हद पार हो गयी।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) May 2, 2017
@DuttYogi भारत में पाक भक्तो का बहिष्कार बहुत जरूरी है क्योंकि यही असली जड़ है देश में आतंक वाद फैलाने में।।#BadlaLo
— Alok Tiwari (@aloktiwari9335) May 2, 2017
@DuttYogi मोदी जी को tym कहाँ फोटो खिंचवाने से.... वो दिन दूर नही जब केदार धाम कपाट नवाज़ शरीफ खोलेगा
— ŠΨαÞηikα (@swapnikagupta) May 3, 2017
मृत शरीर को भी बर्बरता से क्षत-विक्षत करने के बाद भी अगर संपूर्ण भारत सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए साथ नही आता तो हम इस बलिदान के योग्य नही
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) May 2, 2017
@DuttYogi @abhijeetsinger कायर पाकिस्तानिओ का एक ही इलाज़. मारो गोली कर दो हिसाब
— Ved Tiwari (@VedTiwari) May 2, 2017
इससे पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय जवानों के साथ बर्बरता पर दुख जताया। सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। अगर छोटी खुराक कम नहीं कर रही है तो पाकिस्तान को बड़ी खुराक देने की जरूरत है.@DuttYogi भाई नेता लोगो कोई फर्क नही पड़ता,क्योकी इनके परिवार कोई नही होता
— Somvir Dalal (@SomvirDalal1) May 2, 2017
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से दो जवानों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता के बाद भारत ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है और पाकिस्तान की तीन चौकियों को तबाह कर दिया है.
उधर, शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह का शव पंजाब के तरनतारन पहुंच गया है. उनके घर में मातम का माहौल है. भारी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं यूपी के देवरिया के शहीद प्रेम सागर को भी अंतिम विदाई दी जा रही है. प्रेम सागर की बेटियां भी पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही हैं. शहीद की बेटी का कहना है कि एक सिर के बदले 50 सिर चाहिए.
पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी सेक्टर में युद्धविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर दी. सेना ने बताया है कि इन दोनों भारतीय जवानों के शवों के साथ पाक सेना ने बर्बरता की है. सेना की उत्तरी कमान की प्रेस रिलीज के मुताबिक-पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम जिसे बैट कहा जाता है उसने इस कायरता पूर्ण वारदात को अंजाम दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं