विज्ञापन

इंडियन रेलवे का 'यात्री कृप्या ध्यान दें' अनाउंसमेंट का नया वर्जन वायरल, अब आवाज ही नहीं लड़की भी देगी दिखाई

भारतीय रेल के अनाउंसमेंट का नया वर्जन सामने आया है. इस बार अनाउंसमेंट करने वाली लड़की आवाज सुनाई देगी, बल्कि उसका चेहरा भी नजर आएगा . देखें वीडियो

इंडियन रेलवे का 'यात्री कृप्या ध्यान दें' अनाउंसमेंट का नया वर्जन वायरल, अब आवाज ही नहीं लड़की भी देगी दिखाई
इंडियन रेलवे का 'यात्री कृप्या ध्यान दें' अनाउंसमेंट का नया वर्जन वायरल

Yaatri Kripya Dhyan Dein: इंडियन रेलवे के साथ लोगों की कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं. यात्रियों से खचाखच भरे प्लेटफॉर्म, टी-स्टॉल पर यात्रियों की चुस्की, रेलवे प्लेटफॉर्म पर होने वाले अनाउंसमेंट और सबसे ज्यादा कानों को तसल्ली देने वाला अनाउंसमेंट 'यात्री कृप्या ध्यान दें' यह सब यादें हम सबकी लाइफ में कहीं ना कहीं जगह बनाए हुए हैं. अब 'यात्री कृप्या ध्यान दें' से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार यह और भी ज्यादा मजेदार है. इस बार ना सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है, बल्कि इस आवाज के साथ एक लड़की भी दिख रही है. जरा ठहरिए, असल में कोई लड़की नहीं बल्कि एक कार्टून लुक में लड़की 'यात्री कृप्या ध्यान दें' का अनाउंसमेंट करती दिख रही हैं. 'यात्री कृप्या ध्यान दें' के अनाउंसमेंट का यह कॉमिक वर्जन वीडियो अब लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है.

देखें Video:


कार्टून स्टाइल में अनाउंसमेंट (Indian Railways Announcement Viral Video)
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि अनाउंसमेंट रूम में कार्टून वुमन माइक्रोफोन पर 'यात्री कृप्या ध्यान दें' अनाउंसमेंट की नकल उतार रही है. इसमें वह अपने फनी एक्सप्रेशन, बॉडी के लचीले हाव-भाव और मजेदार एक्शन से अनाउंसमेंट करती दिख रही है. अनाउंसमेंट में कार्टून वूमन कहती दिख रही हैं, गाड़ी नंबर... आनंद विहार से कानपुर जाने वाली रीवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे लेट है, देरी के लिए खेद है'. इस वीडियो को देखने के बाद कार्टून वूमन का एक्शन देख किसी की भी हंसी छूट सकती है. इस नए अनाउंसमेंट वीडियो पर अब लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं.

लोगों को पसंद आया अनाउंसमेंट स्टाइल (  Indian Railways Nostalgia With Comical Twist)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'अरे जल्दी बोल, मेरी ट्रेन निकल जाएगी'. एक और यूजर लिखता है, 'इस अनाउंसमेंट ने बचपन की याद दिला दी'. एक और यूजर ने लिखा है, 'मैं कसम खाकर कहता हूं कि एआई भी इतने मजेदार अनाउंसमेंट का वीडियो नहीं बना सकता है'. एक और लिखता है, 'जब तक यह अनाउंसमेंट करती रहेगी तब तक मैं अपने स्टेशन पर पहुंचा जाऊंगा'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मेरी तो हंसी ही नहीं रुक रही है'. बता दें, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी पोस्ट किये हैं. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर दिया है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: