WWE में देखी गई खूंखार जंग, 'बाहुबली' को चालाकी से हराकर पहुंचा World Cup में, देखें VIDEO

WWE में John Cena की एंट्री हो चुकी है. WWE Crown Jewel इवेंट में जॉन सीना वर्ल्ड कप (WWE World Cup) ट्रॉफी के लिए लड़ते नजर आएंगे. जॉन सीना, कर्ट एंगल (Kurt Angel), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जेफ हार्डी (Jeff Hardy) क्वालीफाई कर पाए हैं.

WWE में देखी गई खूंखार जंग, 'बाहुबली' को चालाकी से हराकर पहुंचा World Cup में, देखें VIDEO

WWE में बिग शो और रैंडी ऑर्टन (Big Show vs. Randy Orton) के बीच WWE World Cup Qualifying Match खेला गया.

WWE में जॉन सीना (John Cena) की एंट्री हो चुकी है. WWE Crown Jewel इवेंट में जॉन सीना वर्ल्ड कप (WWE World Cup) ट्रॉफी के लिए लड़ते नजर आएंगे. वर्ल्ड कप के लिए 8 रेसलर्स के बीच जंग होगी. जिसके लिए दिग्गज पहलवानों के बीच जंग चल रही है. जो जीतता जाएगा वो वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. चार खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी है. चार की और होना बाकी है. जॉन सीना, कर्ट एंगल (Kurt Angel), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जेफ हार्डी (Jeff Hardy) क्वालीफाई कर पाए हैं. 

WWE में फिर भिड़ेंगे Undertaker और Triple H, होगी ऐसी खूनी जंग
 


WWE SmackDown में बिग शो और रैंडी ऑर्टन (Big Show vs. Randy Orton) के बीच WWE World Cup Qualifying Match खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में रैंडी ऑर्टन ने शानदार परफॉर्म किया और जीतकर World Cup में एंट्री ले ली. बिग शो को WWE का बाहुबली कहा जाता है क्योंकि उनकी हाईट काफी बड़ी है और बॉडी भी काफी हेवी है. उनको हराना काफी मुश्किल है. लेकिन रैंडी ऑर्टन ने चलाकी से उनको चित कर दिया. 
 

देखें WWE World Cup Qualifying Match Big Show vs. Randy Orton:




WWE का Crown Jewel इवेंट साउदी अरब के रियाद में खेला जाएगा. जहां वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट में कई बड़े रेसलर्स हिस्सा लेंगे. इस इवेंट में अंडरटेकर भी फाइट करते दिखेंगे. रसलमैनिया के बाद इस इवेंट को काफी बड़ा माना जा रहा है. WWE में पहली बार वर्ल्ड कप मैच का आयोजन हो रहा है. जिसके लिए बेल्ट नहीं बल्कि ट्रॉफी तैयार की गई है. रेसलर भी इसे जीतने के लिए जी तोड़ महनत कर रहे हैं.

WWE में John Cena की धमाकेदार वापसी, दुश्मनों से पीटकर पूरा किया बदला, देखें VIDEO
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Il_jobber (@il_jobber) on


बता दें, जॉन सीना ने 6 महीने के बाद WWE में एंट्री की है. वहीं कर्ट एंगल भी काफी समय बाद रिंग में नजर आएंगे. जेफ हार्डी भी नए रूप में दिख रहे हैं. अब ये देखना होगा कि 4 और रेसलर कौन होंगे जो वर्ल्ड कप जीतने का दावा ठोकते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com