विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2019

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने दी भारत को Independence Day की बधाई, बनाया ये Special Video

WWE को भारत में खूब पसंद किया जाता है. जॉन सीना ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. उन्होंने फेसबुक पर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने दी भारत को Independence Day की बधाई, बनाया ये Special Video
WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने दी भारत को स्वतंत्रता की बधाई

WWE को भारत में खूब पसंद किया जाता है. खास कर अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे रेसलर्स को. WWE का हर भारतीय फैन जॉन सीना को पसंद करता है. जॉन सीना भी अपने भारतीय फैन्स से मिलने भारत आ चुके हैं. इस बार फिर जॉन सीना ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. उन्होंने फेसबुक पर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कुछ घंटे पहले ही वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'Happy Independence Day, India'

TikTok Top 10: बहन पर चढ़ा WWE का बुखार, भाई का पीट-पीटकर किया ऐसा हाल

उनके इस बधाई संदेश को खूब वायरल किया जा रहा है. अब तक उनके इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा शेयर्स, 3 हजार लाइक्स और 56 हजार लाइक्स हो चुके हैं. 4 सेकंड का ये वीडियो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जॉन सीना 16 बार WWE चैम्पियन रह चुके हैं. सीना रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे पॉपुलर स्टार हैं. 

WWE में जब ब्रॉक लेसनर ने की क्रूरता की हदें पार, जॉन सीना को इतना पीटा कि रोने लगे लोग... देखें VIDEO

बता दें, बचपन में जॉन सीना रेसलर नहीं बनना चाहते थे. वो रॉकस्टार बनना चाहते थे और म्यूजिक वर्ल्ड में अपना नाम कमाना चाहते थे. निकी बेला से पहले सीना ने अपनी स्कूल लाइफ की गर्लफ्रेंड एलीजाबेथ हबरडियू से शादी की थी.

WWE स्टार्स रोमन रेन्स और 'द रॉक' की हुई दुश्मनों से भिड़ंत, हथौड़े से ऐसे की कुटाई, देखें VIDEO

2009 में शादी करने के बाद 2012 में दोनों का तलाक हो गया था. जिसके बाद उनकी लाइफ में निकी बेला आई थीं. निकी से भी जॉन सीना ने ब्रेकअप कर लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com