दुनियाभर में कई ऐसी जगहें हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक उनकी तरफ खिंचे चले जाते हैं. ऐसी एक खूबसूरत जगह का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का दिल चुरा रहा है, जिसकी खूबसूरती देखकर टूरिस्ट पलकें झपकाना भूल जाते हैं. यह जगह तुर्की (Turkey) के डेनिजली प्रांत (Denizli Province) के एक गांव में है, जहां दुनिया के सबसे अनोखे गर्म झरने (Hot Springs) पाए जाते हैं, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.
यहां देखें वीडियो
Pamukkale In Turkey, known for its white terraces of travertine, formed by mineral-rich hot springs.
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) December 12, 2023
pic.twitter.com/VE9RDtJX9l
अनोखे गर्म पानी के झरने (Pamukkale Hot Springs)
दरअसल, दुनिया के सबसे अनोखे गर्म पानी के झरने (Hot Springs) तुर्की के गांव पामुकले (Pamukkale) में पाए जाते हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, झरने के चारों ओर चूना पत्थर की चट्टानें हैं. इस टेरेस्ड तालाब में डुबकी लगाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं. रूई से बने महल की तरह दिखने वाले इन खूबसूरत सफेद झरनों के कारण ही पामुकले को 'कॉटन कैसल' यानि की रूई का महल कहा जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पामुकले शब्द तुर्की शब्द पामुक (Pamuk) यानी कॉटन और कले (kale) यानी महल से मिलकर बना है.
झरनों के चारों कैसे बनती हैं सफेद चट्टानें (Ajab Gajab Hot Springs)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, 'तुर्की का पामुकले (Pamukkale In Turkey) ट्रैवर्टीन की सेफद छतों (white terraces of travertine) के लिए जाना जाता है, जो मिनिरल-रिच हॉट स्प्रिंग्स (mineral-rich hot springs) से बनती हैं.' 13 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 34 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं