विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

ये 13 साल की बच्ची है या आज की आर्यभट्ट, चुटकियों में हल करती है गणित के सवाल

ये 13 साल की बच्ची है या आज की आर्यभट्ट, चुटकियों में हल करती है गणित के सवाल
13 वर्षीय करिश्माई गणितज्ञ सबको कर रही हैरान. तस्वीर: प्रतीकात्मक
नई दिल्ली: भारत में आमतौर पर जब भी कोई स्टूडेंट गणित में अच्छे होते हैं तो उन्हें शून्य के आविष्कारकर आर्यभट्ट कहा जाने लगता है. अब एक 13 साल की ऐसी बच्ची का पता चला है जो फटाफट गणित के कठिन सवाल हल कर देती है. अधिकतर बच्चों के लिए जहां जटिल समीकरण किसी स्वप्न की तरह होते हैं वहीं 13 वर्षीय अदिति शर्मा के लिए यह बच्चों का खेल है और वह कुछ सेंकडों में ही इन्हें हल कर देती हैं.

यहां राज्य स्तर के 12वें 'एबेकस एंड मेंटल अर्थमेटिक चैंपियपशिप' में अदिति ने 'लिसनिंग कॉम्पिटिशन' में जीत हासिल की. पांच से 13 वर्ष की आयु के 60 बच्चों ने यहां यूएसएमएएस, एबेकस गणितीय तकनीक के दम पर अपने गणना कौशल को प्रदर्शित किया.

अदिति ने 'कागज पर सवाल हल करने में लगने वाले समय से अधिक तेजी से' इकाई से हजार अंक वाली संख्या की पंक्तियों की गणना को मौखिक रूप से हल किया. उन्हें एक ट्रॉफी और 5,100 रुपए नकद का पुरस्कार दिया गया है.

छात्र दक्ष अग्रवाल और अनीश रॉय चौधरी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 3,100 और 2100 नकद राशि भेंट दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: