विज्ञापन

Dharmendra Preoperty: किसे मिली धर्मेंद्र की पुश्तैनी संपत्ति, ना ही सनी देओल ना ही ईशा देओल, जानें कौन बना था असली हकदार

Dharmendra Will: धर्मेंद्र ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति अपने किसी भी बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता, विजेता, ईशा देओल या अहाना देओल को नहीं दी. तो फिर कौन था वो शख्स?

Dharmendra Preoperty: किसे मिली धर्मेंद्र की पुश्तैनी संपत्ति, ना ही सनी देओल ना ही ईशा देओल, जानें कौन बना था असली हकदार
Dharmendra Preoperty: किसे मिली धर्मेंद्र की पुश्तैनी संपत्ति, ना ही सनी देओल ना ही ईशा देओल
नई दिल्ली:

Dharmendra Preoperty: 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड ही नहीं, लाखों-करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. ‘ही-मैन' के नाम से मशहूर इस सुपरस्टार ने सैकड़ों फिल्में कीं, लेकिन अपने पंजाब के गांव और जड़ों को कभी नहीं भुलाया. अब उनके निधन के बाद एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है. धर्मेंद्र ने अपनी पुश्तैनी संपत्ति अपने किसी भी बच्चे – सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता, विजेता, ईशा देओल या अहाना देओल को नहीं दी. बल्कि उन्होंने यह जमीन-जायदाद अपने जीवनकाल में ही अपने चाचा के बच्चों (यानी भतीजों और पोतों) को दान में दे दी थी.

ये भी पढ़ें: क्या 1000 करोड़ रुपये में ओटीटी पर बिकेगी राजामौली की वाराणसी? 650 करोड़ का ऑफर कर चुके हैं रिजेक्ट

धर्मेंद्र ने क्यों की संपत्ति दान

धर्मेंद्र का पुश्तैनी घर पंजाब के लुधियाना जिले के डंगों गांव में है. बचपन के शुरुआती तीन साल वे यहीं बिताए थे. वह पुराना मिट्टी-ईंट का छोटा-सा घर आज करोड़ों रुपयों का हो चुका है. लगभग ढाई एकड़ में फैली यह जमीन अब करीब 5 करोड़ रुपए की बताई जा रही है. धर्मेंद्र ने 8-10 साल पहले ही अपनी वसीयत बना ली थी, जब उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक थी. उन्होंने सोचा कि उनके अपने बच्चे मुंबई में व्यस्त हैं, वे इस पुश्तैनी घर-जमीन की देखभाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन उनके चाचा के परिवार वाले आज भी उसी इलाके में रहते हैं और सदियों पुरानी इस विरासत को संभालते आए हैं.

रिश्तों पर मायने देते थे धर्मेंद्र 

इसलिए धर्मेंद्र ने सारी संपत्ति अपने भतीजों और चाचा के पोतों को सौंप दी. इनमें बूटा सिंह भी शामिल हैं, जो आज भी लुधियाना की एक कपड़ा मिल में काम करते हैं. धर्मेंद्र का यह फैसला पैसे से ज्यादा रिश्तों और जिम्मेदारी की भावना से भरा था. उन्होंने अपने पिता से जो संस्कार लिया था, उसी को नाते यह कदम उठाया. लाखों-करोड़ों कमाने वाले इस सितारे ने आखिर तक अपनी जड़ों का मान रखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com