विज्ञापन
21 days ago

LIVE Parliament Winter Session 2025 Day 2: संसद के विंटर सेशन का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. हालांकि गतिरोध खत्म होने की संभावना उस समय बढ़ गई, जब सरकार ने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा से जुड़ी विपक्ष की मांग को स्वीकार कर लिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं की बैठक में सहमति बनी कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 साल पूरा होने पर सोमवार को और चुनावों सुधारों के मुद्दे पर मंगलवार को चर्चा होगी. वंदे मातरम पर चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए 10 घंटे तय किए गए हैं.

सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जहां SIR के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की, वहीं सत्ता पक्ष अहम बिलों पर चर्चा का प्रयास करता नजर आया. सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. विपक्ष की मांग थी कि सरकार सदन में आकर स्पष्ट बयान दे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. इस पर सरकार का कहना था कि 'विपक्ष तय नहीं कर सकता कि सरकार क्या करे. यह नहीं हो सकता.'

विपक्ष का आरोप है कि वे चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. समाजवादी पार्टी ने दोहराया कि जब तक Special Intensive Revision (SIR) और चुनाव सुधार पर चर्चा नहीं होती, वे अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे. इसके बाद सभी दलों के नेताओं की लोकसभा अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की भी बैठक हुई, जिसमें वंदे मातरम और चुनाव सुधारों पर अगले हफ्ते चर्चा कराने पर मुहर लगाई गई. 

14 बिल पास कराने पर सरकार का फोकस

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होनी हैं. इस दौरान सरकार का फोकस 14 विधेयक पास कराने पर है. सरकार दिवाला कानून, बीमा कानून, सिक्योरिटीज मार्केट, कॉर्पोरेट कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, उच्च शिक्षा आयोग, एटॉमिक एनर्जी, जीएसटी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सेस बिल संसद में पेश करेगी.

यहां पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स

वंदे मातरम पर सोमवार को, चुनाव सुधारों पर मंगल को चर्चा

राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे हो पर संसद में सोमवार 8 दिसंबर को चर्चा होगी. ये चर्चा सुबह 11 बजे से लोकसभा में शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद मंगलवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. इसके लिए 10 घंटे का समय तय किया गया है. इस पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने कार्यवाही ठप कर रखी थी. अब सहमति बनने से संसद में गतिरोध टूटने की उम्मीद बढ़ गई है. 

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

लोकसभा में 2 बजे के बाद जैसे की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों ने हंगामा फिर खड़ा कर दिया. इसे देखते हुए सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.  

Parliament Live Updates: स्पीकर ने चिंता जताई, सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बुलाई बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को आज दोपहर तीन बजे बैठक के लिए बुलाया है. इस बैठक का उद्देश्य सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने पर आम राय बनाना है. स्पीकर ने चिंता जताई कि जिस तरह हंगामे के बीच बिल पारित कराने की नौबत आ रही है, उसका समाधान निकाला जाना जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रश्नकाल चलना चाहिए क्योंकि इसमें जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होती है. फ्लोर लीडर्स की बैठक के बाद साढ़े तीन बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक होगी, जिसमें आगे की कार्यवाही और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा का समय तय किया जाएगा.

वंदे मातरम पर पहले चर्चा चाहती है सरकार

गतिरोध इस बात पर भी है कि विपक्ष कह रहा है चुनाव सुधार पर पहले चर्चा हो. जबकि सरकार का कहना है कि वंदे मातरम पर पहले चर्चा होगी क्योंकि वंदे मातरम के 150 वर्ष सात नवंबर को पूरे हो चुके हैं.

इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हिस्सा लें- विपक्ष की मांग

संसद के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधारों पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. विपक्ष ने मांग की है कि इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हिस्सा लें.

इस पर सरकार ने साफ कहा, “प्रधानमंत्री के बारे में कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता.” सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, 'विपक्ष तय नहीं कर सकता कि सरकार क्या करे. यह नहीं हो सकता.'

विपक्ष का कहना है कि वे चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन सरकार को स्पष्ट रूप से सदन में यह कहना चाहिए कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी. समाजवादी पार्टी ने दोहराया कि जब तक Special Intensive Revision (SIR) और चुनाव सुधार पर चर्चा नहीं होती, वे अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर 3 बजे BAC की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा का समय तय किया जा सकता है.

Parliament Update: सरकार सदन में आकर स्पष्ट रूप से कहे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी- विपक्ष

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है. विपक्ष चाहता है कि सरकार सदन में आकर स्पष्ट रूप से कहे कि चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी.

विपक्षी दलों ने कहा कि वे चाहते हैं कि सदन सुचारू रूप से चले, लेकिन आरोप लगाया कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती.

समाजवादी पार्टी ने साफ कहा है कि जब तक Special Intensive Revision (SIR) और चुनाव सुधार पर चर्चा नहीं होती, वे अपनी आवाज़ उठाते रहेंगे.

इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि सरकार चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार है और आज दोपहर 3 बजे BAC की बैठक में इस पर समय तय किया जा सकता है.

Parliament LIVE Updates: चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार हुई सरकार- सूत्र

संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच अहम सहमति बनने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है.

सूत्रों का कहना है कि आज दोपहर 3 बजे होने वाली BAC (Business Advisory Committee) की बैठक में इस चर्चा का समय तय किया जाएगा. विपक्ष लगातार चुनाव सुधार और Special Intensive Revision (SIR) मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा था.

इससे पहले विपक्ष ने चुनावी रोल्स में गड़बड़ी और BLOs की मौतों पर सरकार से जवाब मांगा था.

लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

हंगामे के बीच लोकसभा को अब 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 

Parliament Live Updates: 'सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्पीकर कक्ष में बुलाया गया'

लोकसभा को हंगामे के चलते स्थगित करना पड़ा. इसके बाद गतिरोध को सुलझाने के लिए सभी विपक्षी दलों के नेताओं को स्पीकर कक्ष में बुलाया गया है.

हंगामे के बीच लोकसभा 12 बजे तक स्थगित

जोरदार हंगामे के बीच लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. 

Winter Session LIVE: दूसरे दिन की हंगामेदार शुरुआत

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरे दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ. 11 बजे सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी है. 

Parliament Session: RJD सांसद मनोज झा का सरकार पर हमला, 'संचार साथी नहीं, सरकार साथी ऐप है'

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने फिर से सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. RJD सांसद मनोज झा ने संचार साथी ऐप को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, 'यह संचार साथी नहीं, सरकार साथी ऐप है.' उन्होंने कहा कि विपक्ष आज भी SIR पर चर्चा की मांग करेगा. 

Winter Session Live Updates: SIR को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने SIR को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Parliament LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com