लंदन:
लंदन में एक स्वास्थ्य समूह द्वारा किए गए अध्ययन में पता चला है कि महिलाएं जिम की सदस्यता पाने या पौष्टिक आहार लेने में खर्च होने वाले पैसों से ज्यादा खर्च सौंदर्य प्रसाधनों पर करती हैं। वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बालों की देखभाल करने के अलावा अपने को आकर्षक और युवा दिखलाने के लिए महिलाएं 540 डॉलर खर्च करती हैं जबकि इसके विपरीत स्वास्थ्य पर केवल 360 डॉलर ही खर्च करती हैं। इस अध्ययन में 3,000 महिलाओं को शामिल किया गया जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच थी। इन महिलाओं से यह प्रश्न पूछा गया कि वह अपने सौंदर्य और स्वास्थ्य में से किसको चुनना पसंद करेंगी। लगभग 19 फीसदी महिलाओं ने स्वास्थ्य को दरकिनार कर अपने सौंदर्य को चुनना पसंद किया। जबकि 20 में से एक महिला ने अपने आप को चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही। इस अध्ययन को आयोजित करने वाले स्वास्थ्य समूह के प्रवक्ता ने कहा, "यह एक मौजूदा खतरे जैसा है कि ब्रिटिश महिलाएं अपने स्वास्थ्य की बजाय अपने सौंदर्य की तरफ ध्यान दे रही हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिलाएं, सुदंरता, स्वास्थ्य, 360 डॉलर