टोक्यो का एक विश्वविद्यालय 2020 से ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को प्रवेश देगा.
जापान के इतिहास में पहली बार टोक्यो का एक विश्वविद्यालय 2020 से ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को प्रवेश देगा. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे से अधिकारी ने कहा कि ओचनोमिजू विश्वविद्यालय पहला जापानी शैक्षणिक संस्थान है, जो एलजीबीटीक्यूआई (समलैंगिक, उभयलिंगी, ट्रांससेक्सुअल और इंटरसेक्स) समुदाय के सदस्यों के लिए पंजीकरण की अनुमति देगा.
दरवाजा बंद करके लड़कियां कर रही थी कुछ ऐसा, मां ने अंदर घुसकर मारी चप्पलें
ओचनोमिजू जापान में महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला पहला संस्थान है. इसकी स्थापना 1875 में हुई थी. हालांकि, जापानी कानून एलजीबीटीआई समुदाय को कोई मान्यता नहीं देता है लेकिन शैक्षिक संस्थानों और स्थानीय प्रशासन ने अपनी पहल से समुदाय के अधिकारों को बदलना शुरू कर दिया है.
VIDEO: इन लड़कियों ने जैसे ही उतारा मेकअप तो सभी रह गए हैरान, था ऐसा चेहरा
कई हाईस्कूलों ने उभयलिंगी यूनिफार्म या इन छात्रों के लिए लचीले ड्रेस कोड की शुरुआत की है.
(इनपुट-आईएएनएस)
दरवाजा बंद करके लड़कियां कर रही थी कुछ ऐसा, मां ने अंदर घुसकर मारी चप्पलें
ओचनोमिजू जापान में महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला पहला संस्थान है. इसकी स्थापना 1875 में हुई थी. हालांकि, जापानी कानून एलजीबीटीआई समुदाय को कोई मान्यता नहीं देता है लेकिन शैक्षिक संस्थानों और स्थानीय प्रशासन ने अपनी पहल से समुदाय के अधिकारों को बदलना शुरू कर दिया है.
VIDEO: इन लड़कियों ने जैसे ही उतारा मेकअप तो सभी रह गए हैरान, था ऐसा चेहरा
कई हाईस्कूलों ने उभयलिंगी यूनिफार्म या इन छात्रों के लिए लचीले ड्रेस कोड की शुरुआत की है.
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं