विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

बर्फ जैसे जम गए बाल, हुआ बुरा हाल, -30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच महिला ने शेयर किया चौंकाने वाला Video

एलविरा ने इस पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

बर्फ जैसे जम गए बाल, हुआ बुरा हाल, -30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच महिला ने शेयर किया चौंकाने वाला Video
भारी सर्दी में बर्फ से जम गए महिला के बाल, वीडियो देख दंग हैं लोग

स्वीडिश सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एलविरा लुंडग्रेन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख लोग दंग रह गए. उत्तरी स्वीडन की -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में खुले में बाहर निकलने के बाद उसके बाल पूरी तरह जम गए और उसके सिर पर वह मुकुट की तरह उठे हुए नजर आने लगे. एलविरा ने इस पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

बाल बन गए बर्फ

एलविरा लुंडग्रेन की वायरल क्लिप स्वीडन में चल रहे खराब मौसम का हाल बताता है, जिसमें कुछ क्षेत्रों में तापमान हड्डियों को सुन्न करने वाली चरम सीमा तक गिर रहा है. बर्फीले मौसम ने स्वीडनवासियों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. एलविरा ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा  "तापमान -30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और मुझे बस थोड़ा सा प्रयोग करना था." वीडियो में देखा जा सकता है एलविरा के बाल पूरी तरह से जम गए हैं और बर्फ में बदल गए हैं. वह उसके सिर पर खड़े हो जाते हैं और जब वह उन्हें नीचे झटकती हैं तो उनके चेहरे के सामने पथरीले पर्दे से लटक जाते हैं.

यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

एलविरा के वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट सेक्शन में ऐसी कहानियों की बाढ़ ला दी है, जिसमें जमे हुए कार के दरवाजे और दाढ़ी के बालों के जमने से लेकर पालतू जानवरों के फर्सिकल पहनने तक शामिल है.

इस बीच, स्वीडन में बुधवार को 25 वर्षों में जनवरी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, सुदूर उत्तर में तापमान शून्य से 43.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, क्योंकि नॉर्डिक्स में कड़ाके की ठंड पड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com