विज्ञापन

बैंक में कैश जमा करने पहुंची 'सोनू की मम्मी'! पर्ची में डिटेल की जगह लिख दिया कुछ ऐसा, मैनेजर के उड़े होश

वायरल हो रही पर्ची में आप देखेंगे कि नाम की जगह- सोनू की मम्मी. चेक या नकद के विवरण की जगह उन्होंने लिखा है- मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है.

बैंक में कैश जमा करने पहुंची 'सोनू की मम्मी'! पर्ची में डिटेल की जगह लिख दिया कुछ ऐसा, मैनेजर के उड़े होश
बैंक में कैश जमा करने पहुंची 'सोनू की मम्मी'!

बैंक और कोर्ट-कचहरी का काम कई बार लोगों को ठीक से समझ में नहीं आता. खासतौर पर उनको जो लोग कम पढ़े लिखे हैं. वो समझ नहीं पाते कि कहां-क्या लिखना है. ऐसे में कई बार लोगों से गलतियां हो जाती हैं. इतना ही नहीं, कई बार तो लोग ऐस चीजें लिख देते हैं, जिन्हें पढ़कर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. ऐसी ही एक बैंक की पर्ची अब वायरल हो रही है, जिसमें एक-दो नहीं बल्कि पर्जी में लिखे सभी डिटेल ही अजीब हैं. एनडीटीवी इसके सही होने का दावा नहीं करता. हो सकता है कि वायरल होने के उद्देश्य से खुद ही किसी ने ऐसी पर्ची भर दी हो.

वायरल हो रही पर्ची में आप देखेंगे कि नाम की जगह- सोनू की मम्मी. चेक या नकद के विवरण की जगह उन्होंने लिखा है- मोनू की पढ़ाई के लिए पैसा जमा करना है. जहां रुपये शब्दों में लिखने हैं, वहां उन्होंने अंकों में 22000 रुपये लिखे हैं, लेकिन जहां राशि लिखी हुई है, वहां पैसे के बजाय लिखा गया है- कन्या. इतना ही नहीं नीचे योग यानि टोटल की जगह लिखा है- राजयोग. बात यहीं खत्म नहीं होती, दिनांक यानि डेट की जगह पर पर्ची में 30-2-2025 लिखा है. अब भला कौन से फरवरी में 30 दिन होते हैं.

इस पर्ची को इंस्टाग्राम पर @smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसपर लिखी डिटेल को देखने के बाद लग रहा है कि बैंक कर्मी इस पर्ची को कैसे बर्दाश्त कर पाया होगा और इसे देखते ही उसका माथा घूम गया होगा. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 30 फरवरी तो होती ही नहीं है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com