सोशल मीडिया पर अक्सर बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हमें काफी पंसद भी आते हैं और कई बार तो ये वीडियो हमारा दिल भी जीत लेते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज मजेदार होते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो प्रेरणादायक या सीख देने वाले होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, ‘नारी शक्ति' (Woman Power) की एक बड़ी मिसाल देने वाला है. इस वीडियो के जरिए हम सभी को ये देखने को मिलेगा की एक महिला किसी से कम नहीं है और वो एकसाथ कई सारे काम कर सकती है.
अगर देखा जाए तो ये वीडियो आपको सुपर वुमन की याद दिला देगा. जो अकेले मुश्किल से मुश्किल काम भी कर सकती है. इस वीडियो को ट्विटर पर ‘@DoctorAjayita' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “इनके पास कई प्रतिभाएं हैं...” .
देखें Video:
She has got multiple talents... pic.twitter.com/AmabKz9gTQ
— Dr. Ajayita (@DoctorAjayita) June 15, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला नदी किनारे बर्तन धोकर एक टब में रखती है, उसके बाद वो टब अपने सिर पर रखती है और हाथ में पानी से बाल्टी टांग लेती है. इसके बाद वो पास खड़ी बाइक पर सवार होती है और नदी को पार करने लगती है. महिला के इस वीडियो को देखकर लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की है.
लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. अबतक इस वीडियो को 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, महिला को सलाम, दूसरे यूजर ने लिखा, इसने तो वंडर वुमन को भी पीछे छोड़ दिया. तीसरे ने लिखा- ये है असली वंडर वुमन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं