
शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया 'निकम्मा' का टीजर
शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके पोस्ट फैन्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. हालांकि हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने यह ऐलान कर सभी को चौंका दिया था कि वे सोशल मीडिया से ब्रेक लेने जा रही हैं. शिल्पा की इस घोषणा से उनके फैन्स थोड़े दुखी भी हुए थे. पर खुशखबरी यह है कि शिल्पा शेट्टी वापस सोशल मीडिया पर आ गई हैं. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर धमाकेदार वापसी की है. शिल्पा ने बड़े पर्दे पर वापसी की खुशखबरी अपने फैन्स संग साझा की है.
यह भी पढ़ें
Nikamma box office collection: 'सम्राट पृथ्वीराज' के बाद किसी काम की नहीं निकली शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा', पहुंची फ्लॉप फिल्म की लिस्ट में
International Yoga Day 2022: शिल्पा शेट्टी समेत इन सितारों ने सेलेब्रेट किया योगा डे, अलग-अलग योगासन करते आए नजर
योगा डे पर Shilpa Shetty, Malaika Arora और Payal Rohatgi के ये स्पेशल आसन एक बार आजमा लिए तो सब कहेंगे हीरोइन से कम नहीं हो आप
बहुत दिनों से शिल्पा शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अब इसका टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया है. शिल्पा के टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बड़े पर्दे पर उनका कमबैक धमाकेदार होने वाला है. बता दें, शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट शेयर किया है, उसमें वे वंडर वुमन के अवतार में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में बिजली कड़क रही है और शिल्पा के हाथ में एक तलवार नजर आ रहा है.
इस टीजर को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा है, "अब हम बात कर रहे हैं ???? बिल्कुल नए अवतार में! असली 'अवनी' कौन है???!! कुछ प्यार दिखाएं???? और अधिक के लिए इस स्पेस को देखें♥ कल 17 मई याद रखिए, निकम्मा का ट्रेलर यहां लॉन्च हो रहा है". शिल्पा ने इस पोस्ट के साथ बताया है कि कल यानी 17 मई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो रहा है. शिल्पा द्वारा इस खबर को साझा करने के बाद उनके फैन्स के बीच एक्साइटमेंट है. एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिल्पा के इस अवतार को 'एकदम कड़क' बताया है.
इसे भी देखें :जाह्नवी कपूर जिम के बाहर हुईं स्पॉट