उरुग्वे की रहने वाली 21 साल की एडोल्फिना जिनको फेसबुक के चलते पति ने पीटा.
नई दिल्ली:
फेसबुक हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है. लोगों को कमेंट करना या फिर फोटो लाइक करना आम बात है. लेकिन साउथ अमेरिका के उरुग्वे में एक पति को पत्नी की फोटो पर लाइक्स आना ना गुजार गुजरा. उसने पत्नी पर ऐसा गुस्सा उतारा, जिससे सभी हैरान रह गए. उसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. बता दें, पत्नी को फेसबुक चलाने का शौक. वो अकसर अपनी फोटो फेसबुक पर अपलोड किया करती थी. जिससे कई लोग लाइक करते थे. जिससे पति मन ही मन गुस्से में रहता था. लेकिन दिन-ब-दिन गुस्सा खतरनाक होता गया और उतने पत्नी को इतनी बुरी तरह से पीटा कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
पढ़ें- सोशल मीडिया पर आप बन सकते हैं विलेन, भावनाओं से हो सकता है खिलवाड़
फेसबुक फोटो पर लाइक आने से जलता था पति
उरुग्वे की रहने वाली 21 साल की एडोल्फिना कैमेली ऑर्टिगोजा फेसबुक पर फोटो डाला करती थीं. उस पर काफी लोग लाइक करते थे. जिससे उनका पति हेलियानो बिलकुल पसंद नहीं करता था. जैसे ही कोई उनका फेसबुक फ्रेंड लाइक या कमेंट करता तो सनकी पति उनको खूब पीटता था. उन्हें पीटने के लिए वो भारी सामान का भी इस्तेमाल करता था ताकी एडोल्फिना का चेहरा खराब हो जाए. हद तो पार जब हो गई जब उसने पत्नि को इतना पीटा कि उसका चेहरा बुरी तरह खराब हो गया और पूरे शरीर में निशान बन गए.
पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर पता करें
पिछले हफ्ते ही पुलिस ने उसे उसके पति के चंगुल से आजाद करवाया था, पुलिस ने बताया कि उसको लगातार पीटा गया है. लड़की का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है. पति की शिकायत करने वाला और कोई नहीं खुद पिता ने ही की थी. क्योंकि वो इतने खतरनाक तरीके से टॉर्चर करता था जिसे देख पिता भी डर जाते थे. जिसको देखकर पिता ने बेटे की शिकायत पुलिस को कर दी.
पढ़ें- शोध में खुलासा- भौतिकवादी फेसबुक का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं
रख रहा था उसके फेसबुक प्रोफाइल पर नजर
डेली मेल की खबर के मुताबिक, एडोल्फिना के वकील मार्टिनेज ने बताया- उनके पति ने सिर्फ दांत ही नहीं तोड़े, बल्कि वो खूब पीटता था. मुंह पर कपड़े डाल देता था ताकी वो चिल्ला न कर सके. पत्नी को इतना पीटा गया है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है. यहां तक की पति ने एडोल्फिना का फेसबुक पेज का कंट्रोल लेकर रखा था. पुलिस के मुताबिक इस जुर्म के लिए पति को 30 साल तक की सजा हो सकती है और वहीं पत्नी को नाक और होठों की सर्जरी करनी पड़ी है.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर आप बन सकते हैं विलेन, भावनाओं से हो सकता है खिलवाड़
फेसबुक फोटो पर लाइक आने से जलता था पति
उरुग्वे की रहने वाली 21 साल की एडोल्फिना कैमेली ऑर्टिगोजा फेसबुक पर फोटो डाला करती थीं. उस पर काफी लोग लाइक करते थे. जिससे उनका पति हेलियानो बिलकुल पसंद नहीं करता था. जैसे ही कोई उनका फेसबुक फ्रेंड लाइक या कमेंट करता तो सनकी पति उनको खूब पीटता था. उन्हें पीटने के लिए वो भारी सामान का भी इस्तेमाल करता था ताकी एडोल्फिना का चेहरा खराब हो जाए. हद तो पार जब हो गई जब उसने पत्नि को इतना पीटा कि उसका चेहरा बुरी तरह खराब हो गया और पूरे शरीर में निशान बन गए.
पढ़ें- कौन देख रहा है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर पता करें
पिछले हफ्ते ही पुलिस ने उसे उसके पति के चंगुल से आजाद करवाया था, पुलिस ने बताया कि उसको लगातार पीटा गया है. लड़की का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है. पति की शिकायत करने वाला और कोई नहीं खुद पिता ने ही की थी. क्योंकि वो इतने खतरनाक तरीके से टॉर्चर करता था जिसे देख पिता भी डर जाते थे. जिसको देखकर पिता ने बेटे की शिकायत पुलिस को कर दी.
पढ़ें- शोध में खुलासा- भौतिकवादी फेसबुक का सबसे अधिक इस्तेमाल करते हैं
रख रहा था उसके फेसबुक प्रोफाइल पर नजर
डेली मेल की खबर के मुताबिक, एडोल्फिना के वकील मार्टिनेज ने बताया- उनके पति ने सिर्फ दांत ही नहीं तोड़े, बल्कि वो खूब पीटता था. मुंह पर कपड़े डाल देता था ताकी वो चिल्ला न कर सके. पत्नी को इतना पीटा गया है कि पहचानना मुश्किल हो रहा है. यहां तक की पति ने एडोल्फिना का फेसबुक पेज का कंट्रोल लेकर रखा था. पुलिस के मुताबिक इस जुर्म के लिए पति को 30 साल तक की सजा हो सकती है और वहीं पत्नी को नाक और होठों की सर्जरी करनी पड़ी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं