विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

गेहूं पीसने के लिए महिला ने निकाला गजब का जुगाड़, साइकिल चलाते हुए निकाला आटा, IAS बोला- 'शानदार' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक महिला ने जुगाड़ से घर बैठे ही आराम से गेहूं पीस (Woman Using Gym Cycle To Grind Flour) दिए. उन्होंने जिम की साइकिल की मदद से गेहूं को पीसा.

गेहूं पीसने के लिए महिला ने निकाला गजब का जुगाड़, साइकिल चलाते हुए निकाला आटा, IAS बोला- 'शानदार' - देखें Video
गेहूं पीसने के लिए महिला ने निकाला गजब का जुगाड़, IAS बोला- 'शानदार' - देखें Video

भारतीय जुगाड़ (Indian Jugaad) में सबसे आगे रहते हैं. लॉकडाउन (Lockdown) में जुगाड़ के कई वीडियो सामने आए और पसंद किए गए. लॉकडाउन के चलते कई चीजें बंद कर दी गई थीं. लेकिन भारतीयों ने जुगाड़ से उसका भी हल निकाल लिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक महिला ने जुगाड़ से घर बैठे ही आराम से गेहूं पीस (Woman Using Gym Cycle To Grind Flour) दिए. उन्होंने जिम की साइकिल की मदद से गेहूं को पीसा. जिससे उनकी एक्सरसाइज भी हो गई और गेहूं भी पिस गए. आईएएस ऑफिस अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने इस वीडियो को शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जिम की साइकिल से गेहूं पीस रही है. जैसे ही वो पैडल चलाती है तो गेहूं पिसने लगते हैं. महिला ने एक्सरसाइज के साथ-साथ काम करने के लिए गजब का जुगाड़ लगाया. आईेएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ग़ज़ब का आविष्कार. काम भी और कसरत भी. कॉमेंट्री भी शानदार.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 29 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने इस जुगाड़ की खूब तारीफ की. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com