विज्ञापन
This Article is From May 03, 2021

महिला ने भोजन से पहले कुत्तों से करवाई प्रार्थना, फिर इशारा करते ही खाने पर टूट पड़े कुत्ते - देखें मज़ेदार Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला और उनके कुत्तों (Woman Teaches Puppies To Pray Before Meal) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां महिला अपने कुत्तों को भोजन से पहले प्रार्थना कराना सिखा रही है.

महिला ने भोजन से पहले कुत्तों से करवाई प्रार्थना, फिर इशारा करते ही खाने पर टूट पड़े कुत्ते - देखें मज़ेदार Video
महिला ने भोजन से पहले कुत्तों से करवाई प्रार्थना, फिर खाने पर ऐसे टूट पड़े कुत्ते - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला और उनके कुत्तों (Woman Teaches Puppies To Pray Before Meal) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां महिला अपने कुत्तों को भोजन से पहले प्रार्थना कराना सिखा रही है. ट्विटर यूजर वैशाली माथुर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसको 40 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. प्रार्थना के बाद जैसे ही महिला ने खाने का इशारा किया, तो कुत्तों ने गजब का रिएक्शन दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और उनके दो कुत्ते जमीन पर बैठे हुए हैं और सामने प्लेट में कुत्तों के लिए खाना रखा गया है. वो कुत्तों को पास में बिठाकर प्रार्थना कर रही है. कुत्ते शांति से बैठे हैं और प्लेट की तरफ देख रहे हैं. जैसे ही महिला ने प्रार्थना समाप्त की और कुत्तों का खाने का इशारा किया, तो वो खाने पर टूट पड़े और कुछ ही मिनटों में खाने को निपटा दिया.

वैशाली माथुर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं इस वीडियो को शेयर कर रही हूं, जहां मेरी दोस्त अपने कुत्तों को प्रार्थना करना सिखा रही हैं. मुझे लगता है कि यह दोनों गुड ब्वाय हैं.'

देखें Video:

इंटरनेट पर इस वीडियो को 1 मई को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 42 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: