
सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो इतने प्यारे होते हैं कि हमारा दिल जीत लेते हैं और कुछ वीडियो देखकर हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला छोटे से बच्चे को मां शब्द बोलना सिखा रही है, लेकिन बच्चा कुछ ऐसा करने लगता है, जिसे देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी.
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो को Make_Babies_Smart, नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जो अक्सर क्यूट बेबी वीडियो शेयर करता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला बच्चे को मामा बोलने के लिए कह रही है, तो बच्चा पहले तो उसे घूरता है और फिर मामा बोलने की जगह हंसते हुए दादा शब्द बोलने लगता है.
ये वीडियो देखने में जितना प्यारा है उतना ही मजेदार भी है. इस वीडियो को अबतक 28 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग ढेरों प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इसे देखकर मैं कभी नहीं थक सकती हूं. दूसरे ने लिखा, कितना प्यारा बच्चा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं