विज्ञापन

छात्रों संग महिला टीचर की मस्ती देख याद आए जाएंगे स्कूल के दिन, वायरल वीडियो पर लोग बोले- हमारे समय में...

छात्रों संग यह टीचर इतनी मस्ती करती हैं कि वायरल वीडियो पर लोग अब बोल रहे हैं कि हमारे समय में ऐसा क्यों नहीं होता था.  

छात्रों संग महिला टीचर की मस्ती देख याद आए जाएंगे स्कूल के दिन, वायरल वीडियो पर लोग बोले- हमारे समय में...
टीचर की ऐसी मस्ती पहले नहीं देखी होगी

टीचर और छात्र का रिश्ता बेहद गहरा होता है. कहते हैं अध्यापक का दर्जा मां-बाप से भी बड़ा और ऊंचा होता है. अध्यापक को ही बच्चे के जीवन का पहला गुरु कहा जाता है. इस रिश्ते में प्यार के साथ-साथ मस्ती, फन और अनबन भी होती रहती है. अब टीचर और छात्र के बीच प्यार और मस्ती के खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वायरल हो रहे इन वीडियो में प्राइमरी स्कूल के बच्चे अपने टीचर संग मस्ती और मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं यह शिक्षिका भी अपने स्टूडेंट्स पर एक मां की तरह प्यार जता रही है. यूं तो यह टीचर अपने छात्रों संग मस्ती और प्यार के वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. इनमें से तीन ऐसे वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी कहेंगे कि हमारे समय में कहां थीं ऐसी टीचर.

यहां देखें वीडियो

बच्चों संग ऐसे इन्जॉय करती हैं ये टीचर (Teacher and Students Viral Video)

पहले वीडियो में यह शिक्षिका बच्चों को ड्राइंग करने के लिए बोलती हैं. वहीं बच्चे बारी-बारी से अपनी ड्राइंग दिखाते हैं, जिसमें बच्चों ने महिला का चेहरा ड्रा किया है और जब टीचर पूछती हैं कि यह किसका चेहरा है तो बच्चे बारी-बारी से जनक टीचर का नाम लेते हैं, जो कि वह खुद हैं. यह देख टीचर जोरों से हंसती हैं. इस बीच बच्चों के एक्सप्रेशन भी देखने लायक होते है.

दूसरे वीडियो में टीचर एक बच्चे से पूछती हैं कि आपने सब टीचर के नाम रखे हैं तो मेरा नाम क्या रखा है? इस पर बच्चा कहता है कि, टमाटर. इसके बाद टीचर फिर जोरों से हंसती हैं और बैकग्राउंड में सॉन्ग 'टमाटर बड़े मजेदार' बजता है. वहीं, तीसरे वीडियो में टीचर अपने बच्चों के साथ फिल्म 'कोई मिल गया' के सॉन्ग 'इधर चला मैं उधर चला' पर रील बनाती दिख रही हैं. अब यह तीनों वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

लोगों को भा रहा टीचर का अंदाज (Teacher Viral Video)

इन वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'मैं क्या हम आपके स्कूल में पढ़ सकते हैं?' एक और यूजर ने लिखा, 'हमारे समय में क्यों नहीं थीं ऐसी टीचर'. एक और यूजर लिखता है, 'वाह बेटा मैम को टमाटर नाम अच्छा दिया है'.  एक यूजर लिखता है, 'हमारे समय में तो बस हमारी पिटाई ही होती थी'. वहीं कई यूजर्स ने टीचर के इस प्यार और बच्चों के साथ मस्ती भरे पल को मोटिवेशनल बताया है. इसके साथ ही कहा है कि, इससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा.

ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com