
एक अमेरिकी महिला के "ब्रिटिश चाय" (British Tea) बनाने के टिकटॉक वीडियो तेजी से वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर लोगों में काफी गुस्सा है. लोग इस रेसिपी (Tea Recipe) को सबसे बेकार बता रहे हैं. TikTok वीडियो एक यूजर @ jchelle36 द्वारा बनाया गया था, जिसने ट्विटर पर भी शेयर किया है. महिला अपनी बेटी के साथ वीडियो में दिखाई दी क्योंकि उसने ब्रिटिश चाय बनाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया. वह नल से पानी के साथ एक मग भरने और एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करने के साथ शुरू हुआ.
इसके बाद, उनकी बेटी ने दूध को मग में डाला और चीनी के बाद एक टी बैग में गिरा दिया. उन्होंने कहा, "इसे थोड़ा हिलाएं और इस तरह आपकी चाय तैयार हो जाएगी.'' वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ठीक है, क्योंकि हर कोई चाहता था कि मैं ब्रिटिश चाय बनाऊं. ये लीजिए तैयार है.'
देखें Video:
@jchelle36 Americans making hot tea 🍵 ##americanintheuk @mleemaster10
♬ original sound - jchelle36
टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही लाख से ज्यादा लाइक्स और 36 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. ट्विटर पर भी ये वीडियो वायरल हो चुका है, अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 10 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए है...
I am British and this is most definitely NOT how you make tea.
— Samantha Malin #FBPE (@SamanthaMalin) June 8, 2020
I literally had no idea you could make tea so wrong
— Speedy (@Speedy_Edits) June 9, 2020
This crime needs reporting. @tetleyuk
— Shugmeister (@weeshooey) June 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं