
केप टाउन के एक सुपरस्टोर में रखे फ्रिज में एक अनचाहा 'मेहमान' आराम से पड़ा हुआ था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर की घटना
स्पार स्टोर में फ्रिज से डेयरी प्रोडक्ट निकालने गई थी महिला
अंदर सोया पड़ा था 12 फुट का विशाल अजगर
यहां एक महिला फ्रिज से कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स निकालने गई, लेकिन जब उसने अंदर हाथ डाला तो उसकी चीख निकल आई. दरअसल उसने 12 फीट के एक अजगर पर हाथ रख दिया था, जो फ्रिज के अंदर शायद ठंडक का आनंद ले रहा था. महिला जोर से चिल्लाई- 'सांप'. महिला खुशकिस्मत थी, क्योंकि उस वक्त सांप गहरी नींद में था.
स्टोर के कर्मचारियों ने बताया कि हो सकता है कि अफ्रीकन रॉक पाइथन (अजगर) शायद छत से नाली से होते हुए फ्रिज में घुस गया. स्टोर मैनेजर ने डेली मेल को बताया कि दुकान के बाहर काफी झाड़ियां हैं और वहां बड़ी तादाद में सांप रहते हैं. इस घटना के बाद हमने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं और उन्हें कोई खतरा नहीं होगा.
इसके बाद तुरंत ही स्टोर में स्थानीय सपेरों को बुलाया गया. फ्रिज से सभी सामानों को बेहद सावधानी से हटाया गया और इसके बाद सांप को बाहर निकालकर एक बोरे में बंद कर दिया गया. द सन के मुताबिक इस अजगर को सुरक्षित निकाल लिया गया और उसे बाद में एक नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा.
इस अजगर को स्टोर से निकालकर बाहर ले जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गईं.
SPAR : KOMATIPOORT. pic.twitter.com/MSMrxBmwW9
— REZA (@crimeairnetwork) April 7, 2017
यह सांप वैसे तो जहरीला नहीं होता है, लेकिन अपने शिकार को मरोड़कर उसे मौत के घाट उतार देता है और फिर उसे निगल जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं