शराब की दुकान में ऐसी घटना हुई, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. एक महिला ने नशे में धुत शख्स की जमकर धुनाई कर दी. जिसके लिए महिला की खूब तारीफ हो रही है. ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें कैप्शन में लिखा है- 'मैं हिंसा में विश्वास नहीं करता, लेकिन इस महिला ने जो किया वो वाईक ताबिलेतारीफ है.' शराब की दुकान के सर्विलांस कैमरे में ये वीडियो रिकॉर्ड किया गया है.
बॉल को पकड़ने के लिए चीते की तरह दौड़ी ये खिलाड़ी, लिया ऐसा खतरनाक कैच, देखें VIDEO
वीडियो स्टैम्प में देखा जा सकता है कि ये 6 फरवरी 2016 का वीडियो है. रात के करीब 12 बजे का ये वीडियो बताया जा रहा है. 2 साल बाद इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. देखा जा सकता है कि शराब की दुकान में लाइन लगी है और लोग एक-एक करके शराब खरीद रहे हैं. पीछे खड़ा शख्स इतने नशे में है कि उससे खड़े होते नहीं बन रहा है. उसको लड़खड़ाता देख पीछे खड़ा शख्स इतना गुस्सा जाता है कि उसे पीटने लगता है. वो उसे कई बार फ्रिज की तरफ धक्का देता है.
इस देश में नहीं है एक भी कैदी, सभी जेल होंगी बंद, 2 हजार लोगों की नौकरी खतरे में
देखें VIDEO:
I don't condone violence.
— StanceGrounded (@_SJPeace_) March 2, 2019
With that said, this woman is a SHERO pic.twitter.com/7iSeJrIsFP
कैश काउंटर पर एक महिला शख्स को ऐसा करते देख लेती है. वो तुरंत वहां पहुंचती है और पीटने वाले शख्स को धुनना शुरू कर देती है. वो मुक्के मार-मारकर चित कर देती है. वो जमीन पर बेसुध होकर गिर जाता है. जिसके बाद दूसरा शख्स आकर उसको धन्यवाद देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं