विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

ऑफिस 5 मिनट जल्दी पहुंचने के चक्कर में लड़की ने लगा दी जान की बाजी, देखें VIDEO

चौंका देने वाले इस 22 सेकंड के वीडियो में एक लड़की मुंबई की लोकल ट्रेन की भीड़ के बीच हवा में लटकी नजर आ रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

ऑफिस 5 मिनट जल्दी पहुंचने के चक्कर में लड़की ने लगा दी जान की बाजी, देखें VIDEO
मुंबई की लोकल ट्रेन के गेट पर लटकी लड़की.

Local Train Viral Video: अक्सर कई बार कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी ही जान जोखिम में डालते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई की लोकल ट्रेन की (Train Viral Video) भीड़ के बीच हवा में लटकी नजर आ रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लोकल ट्रेन में भीड़ होने की वजह से एक लड़की गेट की सीढ़ियों पर आधा पैर रखकर सफर करती नजर आ रही है. ये कितनी रिस्की ही इसका अंदाजा तो आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, धक्का लगते ही लड़की हादसे का शिकार (Passenger Traveling By Hanging On Train Gate) हो सकती है. बावजूद इसके वो ये खतरा मोल ले रही है, वो भी सिर्फ इसलिए की वो समय रहते वो अपने मार्ग तक पहुंच सके. कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई लोकल का बताया जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो

अक्सर लोकल ट्रेन से लगातार हो रहे इन हादसों के बाद भी लोग इन से सीख लेने के बजाए लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कई बार लोग ट्रेन छूटने और अगली ट्रेन का इंतजार करने के बजाए खुद की जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. यूं तो लगातार रेलवे की तरफ से जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं बावजूद इसके लोग इस तरह सफर तय करते दिखाई पड़ते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
 

ये भी देखें- 'द आर्चीज़' स्टार्स ख़ुशी कपूर और वेदांग रैना एक साथ हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com