Local Train Viral Video: अक्सर कई बार कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में अपनी ही जान जोखिम में डालते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक लड़की मुंबई की लोकल ट्रेन की (Train Viral Video) भीड़ के बीच हवा में लटकी नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लोकल ट्रेन में भीड़ होने की वजह से एक लड़की गेट की सीढ़ियों पर आधा पैर रखकर सफर करती नजर आ रही है. ये कितनी रिस्की ही इसका अंदाजा तो आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, धक्का लगते ही लड़की हादसे का शिकार (Passenger Traveling By Hanging On Train Gate) हो सकती है. बावजूद इसके वो ये खतरा मोल ले रही है, वो भी सिर्फ इसलिए की वो समय रहते वो अपने मार्ग तक पहुंच सके. कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो मुंबई लोकल का बताया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
Avoiding half day mark at workplace is more important in Mumbai pic.twitter.com/u39xxCyCnx
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) August 17, 2023
अक्सर लोकल ट्रेन से लगातार हो रहे इन हादसों के बाद भी लोग इन से सीख लेने के बजाए लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कई बार लोग ट्रेन छूटने और अगली ट्रेन का इंतजार करने के बजाए खुद की जान जोखिम में डालकर सफर करते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. यूं तो लगातार रेलवे की तरफ से जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं बावजूद इसके लोग इस तरह सफर तय करते दिखाई पड़ते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी देखें- 'द आर्चीज़' स्टार्स ख़ुशी कपूर और वेदांग रैना एक साथ हुए स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं