अगर आपको सॉफ्ट टॉय पसंद हैं, तो आपको भी ये लगेगा कि एक सॉफ्ट टॉय लवर के साथ जो हुआ वह काफी क्यूट था. ट्विटर पर @chocolatadisco नाम से जानी जाने वाली एक महिला ने हाल ही में अपने हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बाद में उसके टेडी बियर (Teddy Bear) सॉफ्ट टॉय (Soft Toy) के ट्विटर थ्रेड में बदल गईं. इसमें, उसने बताया कि कैसे 20 साल से ज्यादा की उम्र होने के बावजूद वह एक होटल के कमरे (Hotel Room) में अपने साथ एक टेडी बियर लेकर गई थी, लेकिन जब वह कमरे से निकली, तो उसने अपना टेडी बियर वहीं छोड़ दिया. लेकिन उसे ऐसी उम्मीद ज़रा भी नहीं थी कि उसके टॉय के साथ क्या होने वाला है.
I LEFT MY TEDDY IN MY ROOM AND THE HOUSEKEEPER DID THIS??;!;!;!!;!; pic.twitter.com/IYRcLJxrfS
— myra 🍼askn信者 (@chocolatadisco) August 7, 2022
वापस आकर महिला ने देखी कि उसका टॉय किसी इंसान की तरह से बेड पर लेटा हुआ है और उसके बगल में टीवी का रिमोट रखा है. ये देखकर वो बेहद खुश हुई और अब उसके टेडी बियर की ये क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह ट्वीट उसने एक कैप्शन के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, "मैंने अपना टेडी अपने कमरे में छोड़ दिया और हाउसकीपर (Housekeeper) ने यह किया?" जवाब में, महिला यह भी बताती है, "मैंने उसे तब खरीदा था जब मैं प्राथमिक की तीसरी कक्षा में थी और मैं अभी भी 20+ वर्ष की कर्मचारी होने के बावजूद उसे गले लगाकर सोती हूं. मैं उसे अपनी बिजनेस ट्रिप और फैमिली वेकेशन पर भी साथ ले जाती हूं. मैं उसे पाकर खुश हूँ!" अब बहुत से लोग इस पोस्ट पर अपने सॉफ्ट टॉयज की तस्वीरें और कहानियां शेयर कर रहे हैं.
NO THAT REMINDS ME OF THE TIME I STAYED AT A HOTEL FOR DISNEY AND THE HOUSEKEEPER DID THIS😭 pic.twitter.com/CUn6zEcqQb
— Tally🌸{Commissions Open!} 3 weeks till🥳 (@MentalBreze885) August 7, 2022
I got this one. pic.twitter.com/jFGZ9yOr1A
— Michelle B. (@STLTerpMB) August 7, 2022
Back in Egypt 2019, I was on a cruise. Safe to say I almost pissed myself when I entered the room pic.twitter.com/xktdM813Er
— TaynaurSniff 🧣💅🏻 (@jeans4myculo) August 8, 2022
ट्वीट को 7 अगस्त को शेयर किया गया था और अब तक इसे 1.4 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसमें कई तरह की तस्वीरें भी हैं जिन्हें लोगों ने रिप्लाई में शेयर किया है.
कर्नाटक: पानी में बह रही थी कार, विंडशील्ड तोड़कर दो लोगों को सुरक्षित बचाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं