आज हर किसी के लिए स्मार्टफोन (Smartphones) बेहद जरूरी हो गया है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल काम और रिश्तों में हस्तक्षेप कर सकता है. इसका नतीजा यह होता है कि ऑनलाइन दोस्ती वास्तविक जीवन के रिश्तों से अधिक अहम हो जाती है. हाल ही में, एक महिला ने अपने परिवार की स्मार्टफोन की लत से निपटने के लिए एक अनोखा समाधान निकाला और इंटरनेट पर इसकी चर्चा हो रही है. इस महिला का नाम मंजू गुप्ता है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से इस डिवाइस का सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करवाया. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य एक-दूसरे से ज्यादा अपने मोबाइल के करीब हो गए हैं.
नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर करवाया साइन
नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर हिंदी में लिखे गए समझौते में तीन नियम बताए गए हैं. एक बार जब परिवार के सदस्य जाग जाएं तो उन्हें सूरज की ओर देखना चाहिए न कि अपने फोन की ओर. दूसरा, डाइनिंग टेबल पर सभी को एक साथ खाना खाना है और फोन दूर रखना है. आखिर में, सभी सदस्यों को बाथरूम में अपने फोन का इस्तेमाल करने से प्रतिबंधित किया जाएगा ताकि वे रील देखने में समय बर्बाद न करें. समझौते में इस बात का जिक्र था कि यह फैसला गुस्से में नहीं लिया गया. "कल जब मेरे बच्चों ने मुझे नेटफ्लिक्स पर 'खो गए हम कहां' दिखाया, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे बच्चे 'लाइक्स' के लिए पागल हो गए हैं."
इसके अलावा, अगर कोई इन नियमों का पालन करने में विफल रहता है, तो उसे एक महीने के लिए स्विगी या ज़ोमैटो के जरिए खाना ऑर्डर करने पर रोक लगा दी जाएगी.
my maasi made everyone in the house sign this agreement ???? pic.twitter.com/hnEfo5JELH
— Jesus (@clownlamba) January 3, 2024
‘मंजू मासी को सलाम'
शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मेरी मासी ने घर में सभी से इस समझौते पर हस्ताक्षर करवाए." एक यूजर ने कहा, "मंजू मासी परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन का मानवीय संस्करण है." एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "मंजू मौसी उदाहरण के तौर पर आगे बढ़ रही हैं." एक अन्य ने कहा, "मैं यह पढ़ने का इंतजार कर रहा था कि अनुबंध के उल्लंघन के लिए जुर्माना क्या होगा और निराश नहीं हुआ! अगर वह जुर्माना यह सुनिश्चित नहीं करता है कि धाराओं का कर्तव्य पूर्वक पालन किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं