विज्ञापन

चीन को पछाड़ भारत बना अमेरिका का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक, मेड इन इंडिया फोन्स की डिमांड में बूम

India Smartphone Exports 2025: रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में 240 फीसदी सालाना बढ़ोतरी हुई है.

चीन को पछाड़ भारत बना अमेरिका का सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्यातक, मेड इन इंडिया फोन्स की डिमांड में बूम
India smartphone exports to US: भारत अब केवल एक बड़ा स्मार्टफोन बाजार नहीं, बल्कि एक मजबूत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब भी बन रहा है.
  • भारत ने पहली बार अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात करने में चीन को पीछे छोड़ दिया है.
  • अमेरिकी बाजार में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 2025 की दूसरी तिमाही में 44 फीसदी तक पहुंच गई है.
  • एप्पल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई है और iPhone 16 प्रो मॉडल की असेंबलिंग भी शुरू कर दी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत ने पहली बार अमेरिका को सबसे ज्यादा स्मार्टफोन निर्यात करने में चीन को पीछे छोड़ दिया है. एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी बाजार में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी 2025 की दूसरी तिमाही में 44 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि एक साल पहले यानी 2024 की दूसरी तिमाही में यह सिर्फ 13 फीसदी थी.

वहीं, चीन में बने स्मार्टफोन्स की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 25 फीसदी रह गई, जो पिछले साल 61 फीसदी थी. इस बड़ी गिरावट का फायदा भारत को हुआ है.

एप्पल ने बढ़ाई भारत में मैन्युफैक्चरिंग, ‘चाइना प्लस वन' का असर

रिसर्च फर्म कैनालिस (अब ओमडिया का हिस्सा) की रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में 240 फीसदी सालाना बढ़ोतरी हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण एप्पल द्वारा चीन के बजाय भारत में प्रोडक्शन बढ़ाना है.

एप्पल ने अपनी ‘चाइना प्लस वन' रणनीति के तहत बीते कुछ सालों में भारत में बड़ी तेजी से निवेश किया है. कंपनी ने अब भारत से अमेरिका के लिए बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है.

iPhone 16 Pro की भी भारत में असेंबलिंग शुरू

रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल ने भारत में iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स की असेंबलिंग शुरू कर दी है. हालांकि अमेरिकी बाजार के लिए प्रो मॉडल की सप्लाई अभी भी काफी हद तक चीन से ही होती है.इसके बावजूद, भारत अब अमेरिका के लिए स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग का नया और मजबूत विकल्प बन चुका है.

सैमसंग और मोटोरोला भी भारत से कर रहे सप्लाई

सिर्फ एप्पल ही नहीं, सैमसंग और मोटोरोला ने भी भारत से अमेरिका में स्मार्टफोन सप्लाई करना शुरू कर दिया है. हालांकि, इन दोनों कंपनियों का स्केल अभी छोटा है. सैमसंग ज्यादातर वियतनाम में मैन्युफैक्चरिंग करता है और मोटोरोला का मेन हब अब भी चीन में है, लेकिन भारत इन दोनों के लिए भी एक उभरता विकल्प बनता जा रहा है.

अमेरिका में स्मार्टफोन शिपमेंट में 1% की ग्रोथ

2025 की दूसरी तिमाही में अमेरिका में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में 1 फीसदी की ग्रोथ देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी बाजार में कंपनियों ने टैरिफ और व्यापार को लेकर चीन के साथ अनिश्चित हालातों को देखते हुए पहले से स्टॉक तैयार करना शुरू कर दिया था.

एप्पल ने पहली तिमाही के आखिरी हिस्से में स्टॉक तेजी से बढ़ाया और दूसरी तिमाही में उसे बनाए रखा. सैमसंग ने भी गैलेक्सी A-सीरीज की बदौलत दूसरी तिमाही में अपना स्टॉक बढ़ाया, जिससे उसके शिपमेंट में 38 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी हुई.

भारत बना नया ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस

इस रिपोर्ट से साफ है कि भारत अब केवल एक बड़ा स्मार्टफोन बाजार नहीं, बल्कि एक मजबूत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब भी बन रहा है. अमेरिका जैसे बड़े बाजार के लिए भारत से डायरेक्ट सप्लाई बढ़ रही है, जो आने वाले वक्त में भारत की एक्सपोर्ट ग्रोथ को और मजबूत बना सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com