विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2021

साड़ी पहन घुड़सवारी करती दिखी महिला, ऐसे कमा रही हैं लाखों रुपये, देखकर लोग हुए Crazy - देखें Video

ओडिशा के जाहल गांव (Odisha’s Jahal village) की एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. साड़ी पहने जाजपुर (Jajpur) जिले की मोनालिसा भद्रा (Monalisa Bhadra) घोड़े और बुलेट की सवारी कर सकती हैं, ट्रक चला सकती हैं.

साड़ी पहन घुड़सवारी करती दिखी महिला, ऐसे कमा रही हैं लाखों रुपये, देखकर लोग हुए Crazy - देखें Video
साड़ी पहन घुड़सवारी करती दिखी महिला, ऐसे कमा रही हैं लाखों रुपये, देखकर लोग हुए Crazy

ओडिशा के जाहल गांव (Odisha's Jahal village) की एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. साड़ी पहने जाजपुर (Jajpur) जिले की मोनालिसा भद्रा (Monalisa Bhadra) घोड़े और बुलेट की सवारी कर सकती हैं, ट्रक चला सकती हैं और यहां तक ​​कि अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई भी कर सकती हैं. लाखों फॉलोअर्स के साथ वो एक गृहिणी से एक YouTube स्टार बन गई है. मोनालिसा ने पुराने दकियानूसी रुढ़ियों को तोड़ते हुए अन्य महिलाओं के लिए भी एक मिसाल कायम की है. वह खुद का बुलेट चलाते हुए या ट्रक चलाते हुए वीडियो बनाती है और इसे अपने YouTube चैनल पर पोस्ट करती है. चैनल मई 2016 में बनाया गया था और वर्तमान में इसके 2.26 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

देखें Video:

मोनालिसा अपने पति बद्री नारायण भद्रा (Badri Narayan Bhadra) को, जो कि एक रचनात्मक निर्देशक और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उन्हें YouTube से स्टार बनाने का सारा श्रेय देती हैं. वह अब YouTube पर वीडियो अपलोड करके, घोड़े की सवारी करने, ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने और यहां तक ​​कि ट्रक और वॉल्वो बस चलाने के वीडियो अपलोड करके 1.5 लाख रुपये से अधिक कमाती है.

इसके अलावा मोनालिसा एक एनिमल लवर (animal lover) भी हैं. वह अपनी बेटी के साथ रोजाना अपने पोर्च के सामने बंदरों को खाना खिलाती है. ग्रामीणों में से एक ने कहा, कि मोनालिसा एक प्रकृति प्रेमी है और अपना अधिकांश समय अपने पालतू जानवरों की देखभाल करने में बिताती है. उसका घर लगभग एक चिड़ियाघर जैसा दिखता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com