सोशल मीडिया लाइक्स के लिए लोगों के साथ मज़ाक करना कंटेंट क्रिएटर्स के बीच नया चलन बन गया है. अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला को 2007 की बॉलीवुड फिल्म 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiya) की 'मंजुलिका' (Manjulika) जैसे लुक में दिखाया गया है. अब वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में प्रीति थापा (Preeti Thapa) नाम की एक इंफ्लुएंसर (influencer) हरे रंग की साड़ी पहने, बिखरे हुए बाल और पूरे चेहरे पर मेकअप लगाए हुए दिखाई देती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसे गुवाहाटी (Guwahati) में सड़क के बीच में 'आमी जे तोमार' (Ami Je Tomar) गाने पर डांस करते देखा जा सकता है, और लोग भी उसे बड़े मज़े लेकर देख रहे होते हैं.
वीडियो के कैप्शन में बस इतना लिखा था, ''मंजुलिका को गुवाहाटी में देखा गया.''
देखें Video:
कमेंट सेक्शन में प्रीति थापा ने वीडियो को लाइक करने के लिए अपने फॉलोअर्स को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ''दोस्तों, मेरा आभार व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. इतने प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं.' उम्मीद है कि मैं हमेशा आप लोगों का मनोरंजन करती रहूंगी इसलिए कृपया समर्थन और आशीर्वाद देते रहें. और गुवाहाटी की रौनक, खासकर फैंसी बाजार, इसे कोई नहीं हरा सकता.''
वीडियो को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, कुछ लोगों ने इसे ''हानिरहित मज़ा'' कहा है, जबकि अन्य ने ट्रैफ़िक को अवरुद्ध करने और अपने आस-पास के लोगों को परेशान करने के लिए उनकी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा, ''प्रिय मंजुलिका कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें.''
एक ने कमेंट किया, ''फेमस होने के लिए बेताब हूं.'' तीसरे ने कहा, ''मैं आपके आत्मविश्वास के स्तर का सम्मान करता हूं.'' चौथे ने कहा, ''सामाजिक चिंता उससे डरती है.'' अपने इंस्टा बायो में, प्रीति थापा खुद को ''सामाजिक कार्यकर्ता, इंफ्लुएंसर और कलाकार'' बताया है. वह 2012 में आयोजित मेगा मिस नॉर्थईस्ट प्रतियोगिता की पहली रनर-अप भी रही थीं.
कल्ट क्लासिक 'भूल भुलैया' एक मनोवैज्ञानिक हॉरर कॉमेडी थी जो 2007 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें विद्या बालन और अक्षय कुमार ने अभिनय किया था. रिलीज़ होने के वर्षों बाद भी, 'मंजुलिका' की प्रेतवाधित उपस्थिति अभी भी लुभावनी बनी हुई है, जिसका श्रेय इस प्रतिष्ठित चरित्र में विद्या बालन के शानदार चित्रण को जाता है. उनके प्रतिष्ठित भावों और संवादों वाले मीम्स अभी भी सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए जाते हैं.
ये Video भी देखें: Dehradun में 2000 पेड़ों पर मौत का लाल निशान, प्यास बुझाने का यह कैसा Plan?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं