विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 30, 2023

महिला ने गलती से चबा डाली सलाद में पड़ी इंसान की उंगली, रेस्तरां के खिलाफ दर्ज किया केस, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

शिकायत में कहा गया है, "जब वह सलाद खा रही थी, तो उसे एहसास हुआ कि वह मानव उंगली के एक हिस्से को चबा रही थी, जिसे सलाद में मिलाया गया था और उसका हिस्सा बना दिया गया था."

महिला ने गलती से चबा डाली सलाद में पड़ी इंसान की उंगली, रेस्तरां के खिलाफ दर्ज किया केस, सच जानकर उड़ जाएंगे होश
महिला ने गलती से चबा डाली सलाद में पड़ी इंसान की उंगली

कनेक्टिकट में एक महिला ने सलाद को लेकर एक रेस्तरां के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, पीपल ने बताया, उसका कहना है कि रेस्तरां द्वारा सर्व किए गए सलाद में वहां के मैनेजर की उंगली का एक टुकड़ा भी था. ग्रीनविच, कनेक्टिकट की एलीसन कोज़ी ने मुकदमा दायर कर आरोप लगाया कि उसने 7 अप्रैल, 2023 को माउंट किस्को, न्यूयॉर्क में एक रेस्तरां में सलाद ऑर्डर किया था. मुकदमे में महिला ने कहा, कि उसे सलाद खाते समय एहसास हुआ कि "वह सलाद के साथ एक इंसान की उंगली का टुकड़ा भी चबा रही थी, जिसे सलाद में मिलाया दिया गया."

शिकायत में कहा गया है, "जब वह सलाद खा रही थी, तो उसे एहसास हुआ कि वह मानव उंगली के एक हिस्से को चबा रही थी, जिसे सलाद में मिलाया गया था और उसका हिस्सा बना दिया गया था."

दस्तावेज़ों में कहा गया है कि रेस्तरां में एक प्रबंधक ने अरुगुला काटते समय गलती से अपनी बायीं तर्जनी का एक टुकड़ा काट दिया. मुकदमे में कहा गया है कि प्रबंधक अस्पताल चला गया, लेकिन ग्राहकों को वही खराब सलाद, जिसमें मैनेजर की उंगली का कटा हिस्सा गिर गया था, सर्व किया गया.

वेस्टचेस्टर काउंटी स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच की और रेस्तरां पर 900 डॉलर का जुर्माना लगाया. कोज़ी ने मुकदमे में कहा कि शिकायत के अनुसार, दूषित सलाद खाने के परिणामस्वरूप उन्हें सदमा, घबराहट के दौरे, माइग्रेन, संज्ञानात्मक हानि, मतली, चक्कर आना और गर्दन और कंधे में दर्द सहित चोटें आईं.

रीबमैन ने कहा, "वह इस घटना के कारण पैदा हुए तनाव और चिंता को बढ़ाना नहीं चाहती." "न्यूयॉर्क कानून के अनुसार, उसकी शिकायत में उस मौद्रिक क्षति की डॉलर राशि शामिल नहीं है जिसकी वह मांग कर रही है. सामान्य ज्ञान और सार्वजनिक हित के मामले के रूप में, भोजन की तैयारी और सेवा की निगरानी इस तरह से किए जाना रेस्तरां की विफलता है और वो महत्वपूर्ण मुआवजे की हकदार है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कार हादसे में खोया बॉयफ्रेंड, अब भूत से शादी कर रही ताइवानी महिला, वजह जानकर नम हो जाएंगी आंखें
महिला ने गलती से चबा डाली सलाद में पड़ी इंसान की उंगली, रेस्तरां के खिलाफ दर्ज किया केस, सच जानकर उड़ जाएंगे होश
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...2 सेकंड की देरी और बच गई जान
Next Article
जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...2 सेकंड की देरी और बच गई जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;