सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो ट्रैक से कूदने की धमकी देती दिख रही है. हाथ में मोबाइल लिए वह दिल्ली मेट्रो के ऊंचे ट्रैक पर कूदने की धमकी देकर खड़ी नज़र आ रही है. जल्द ही नीचे भीड़ इकट्ठा हो गई और उसे रोके रखा, अधिकारी हरकत में आए और महिला को बचाने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर हुई.
वीडियो क्लिप में मेट्रो स्टेशन पार करने वाली महिला अपने फोन के साथ एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के किनारे खड़ी दिखाई देती है. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वह ट्रैक की सीमा पार करती है और रेलिंग पर चढ़ जाती है.
देखें Video:
Aaj Delhi metro ek ladki kudne ki kosie ki lekin Metro employee help pic.twitter.com/UJ1u6Wo4x8
— Gaurav Jha (@jha10041998) December 11, 2023
अधिकारियों का एक समूह उसे बचाने के लिए फुटपाथ के रास्ते ट्रैक की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जब तक महिला को उनकी मौजूदगी के बारे में पता चलता है, तब तक वह काबू में आ चुकी होती है और उसे सुरक्षित स्थान पर खींच लिया जाता है.
यह स्पष्ट नहीं है कि महिला पटरी तक कैसे पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं