विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

दिल्ली मेट्रो के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की, बचाने के लिए दौड़ी पुलिस, फिर जो हुआ... वायरल हो रहा Video

यह स्पष्ट नहीं है कि महिला पटरी तक कैसे पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली मेट्रो के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की, बचाने के लिए दौड़ी पुलिस, फिर जो हुआ... वायरल हो रहा Video
दिल्ली मेट्रो के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की

सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो ट्रैक से कूदने की धमकी देती दिख रही है. हाथ में मोबाइल लिए वह दिल्ली मेट्रो के ऊंचे ट्रैक पर कूदने की धमकी देकर खड़ी नज़र आ रही है. जल्द ही नीचे भीड़ इकट्ठा हो गई और उसे रोके रखा, अधिकारी हरकत में आए और महिला को बचाने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम करीब पांच बजे दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर हुई.

वीडियो क्लिप में मेट्रो स्टेशन पार करने वाली महिला अपने फोन के साथ एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के किनारे खड़ी दिखाई देती है. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वह ट्रैक की सीमा पार करती है और रेलिंग पर चढ़ जाती है.

देखें Video:

अधिकारियों का एक समूह उसे बचाने के लिए फुटपाथ के रास्ते ट्रैक की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जब तक महिला को उनकी मौजूदगी के बारे में पता चलता है, तब तक वह काबू में आ चुकी होती है और उसे सुरक्षित स्थान पर खींच लिया जाता है.

यह स्पष्ट नहीं है कि महिला पटरी तक कैसे पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com