विज्ञापन

IPL 2025 Retention: 'कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना पड़ता है', रिंकू सिंह बने असली 'बाजीगर', 55 लाख से सीधे 13 करोड़, दीवाली पर बदली किस्मत

IPL 2025 retention: Rinku Singh retained for Rs 13 crore by KKR, आईपीएल 2025 रिटेंशन में रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया है. रिंकू की सैलरी में 12.45 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.

IPL 2025 Retention: 'कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना पड़ता है', रिंकू सिंह बने असली 'बाजीगर', 55 लाख से सीधे 13 करोड़, दीवाली पर बदली किस्मत
KKR Retention List IPL 2025: रिंकू सिंह की आखिरकार बदली किस्मत

Rinku Singh: "कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है'. यह डायलॉग केकेआर के मालिक शाहरुख खान की फिल्म 'बाजीगर' से है. अब इस डायलॉग को रिंकू सिंह (Rinku Singh, KKR) ने सच कर दिखाया है. दरअसल, दरअसल, जब केकेआर के साथ रिंकू सिंह पहली बार जुड़े थे तो उनको करार के तौर पर 80 लाख रुपये मिले  थे. तो वहीं साल 2022 में भी केकेआर ने रिंकू को 55 लाख में रिटेन कर अपनी टीम में बरकरार रखा था. इस समय तक रिंकू ने अपना जलवा विश्व क्रिकेट में दिखा दिया था. यही कारण थी कि रिंकू को लेकर बातें शुरू हो गई थी कि क्या केकेआर उनके साथ गलत कर  रहा था. फैन्स ने केकेआर की खूब आलोचना की थी. क्योंकि रिंकू से भी कम टैलेंटेड खिलाड़ियों को उनसे ज्यादा पैसे मिल रहे थे .लेकिन इन सबके बाद भी रिंकू ने अपने ईगो को साइड में रखकर केकेआर की टीम पर विश्वास दिखाते रहे और आखिर में उनको इसका फल मिला. (KKR, IPL 2025 Retention )

केकेआर ने 13 करोड़ में किया रिटेन

आईपीएल 2025 रिटेंशन में रिंकू सिंह को केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया है. रिंकू की सैलरी में 12.45 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. इस बार केकेआर ने 6 खिलाडियों को रिटेन किया जिसमें रिंकू को सबसे ज्यादा रकम दिए गए है.  केकेआर ने 4 कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया है. 

रसेल और नरेन को भी केकेआर ने किया रिटेन

केकेआर ने अपनी टीम में वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ सुनील नरेन को करोड़ और आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इसके अलावा हर्षित राणा को 4 करोड़ और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये दिए हैं. 

कैसा रहा है आईपीएल में रिंकू का परफॉर्मेंस

46 आईपीएल मैचों में रिंकू ने 30.79 की औसत और 143.33 की स्ट्राइक-रेट से 893 रन बनाए हैं, जिसमें उनके चार अर्धशतक शामिल हैं.  पहले तीन सीज़न में रिंकू ने सिर्फ़ कुछ ही मैच खेले थे, लेकिन साल 2022 में उन्होंने अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया. आईपीएल का 2023 सीजन उनके लिए गेम-चेंजर साबित हुआ हुआ था. इस सीजन 14 मैचों में रिंकू ने 59.25 की औसत और 149.52 की स्ट्राइक-रेट से 474 रन बनाए, जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक शामिल थे. 

केकेआर के द्वारा रिटेन किए जाने के बाद रिंकू ने रिएक्ट किया है. रिंकू ने कहा है, "हमारी प्रेम कहानी तो अभी शुरू हुई है। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्तों.." रिंकू ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com