विज्ञापन

बॉलीवुड का आज तक का सबसे शानदार एंट्री सीन, ना शाहरुख, ना आमिर, ना अक्षय और ना ही ऋतिक का है ये सीन

Salman khan entry scene: बॉलीवुड में एक एंट्री के आगे ये सारी एंट्री आपको फेल नजर आएगी. खासतौर से अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो इस एंट्री सीन के फैन जरूर होंगे. जबरदस्त एक्शन के साथ हुई एंट्री

बॉलीवुड का आज तक का सबसे शानदार एंट्री सीन, ना शाहरुख, ना आमिर, ना अक्षय और ना ही ऋतिक का है ये सीन
Salman khan entry scene in Ek Tha Tiger: बॉलीवुड का आज तक का सबसे शानदार एंट्री सीन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की किसी भी मूवी में लीड एक्टर या एक्ट्रेस की एंट्री बहुत मायने रखती है. खासतौर से अगर फिल्म एक्शन सीन हो तो हीरो की एंट्री पर सबकी नजरें टिकी रहती हैं. ऐसे एंट्री सीन्स की बात करें तो आपको कौन से सीन्स याद आते हैं. शायद वो जिसमें हीरो दो बाइक्स पर सवार होकर आता दिखता है. या, वो जब धुंध को हटाता हुआ हीरो सबके सामने आता है. या, प्लेन से कूद कर एक्टर लाजवाब स्टंट के साथ एंट्री लेता है. लेकिन एक एंट्री के आगे ये सारी एंट्री आपको फेल नजर आएगी. खासतौर से अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो इस एंट्री सीन के फैन जरूर होंगे.

जबरदस्त एक्शन के साथ हुई एंट्री

आमतौर पर हीरो की एंट्री लार्जर देन लाइफ एक्शन सीन के साथ होती है. पीछे उड़ती हुई गाड़ियां या फिर बारूद का धमाका और गुबार के बीच से सामने आ रहा हीरो. लेकिन सलमान खान की उनकी एक फिल्म में एंट्री इन सबसे बेहद अलग थी. ये फिल्म है एक था टाइगर. जिसमें पहले एक विलेन गेट खोलकर अंदर आता दिखता है. उसे जबरदस्त किक पड़ती है और वो चारों खाने चित्त हो जाता है. इसके बाद एक बेहतरीन म्यूजिक के साथ सलमान खान का फेस रिवील होता है. जिसमें वो फिल्म में उनकी पहचान बन चुका स्कार्फ गले में डाले हुए दिखते हैं और फेस पर वही स्वेग नजर आता है.

फिल्म के 12 साल हुए पूरे

हाल ही में सलमान खान की इस फिल्म ने 12 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म एक था टाइगर में उन के साथ लीड रोल में थीं कैटरीना कैफ. सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ही इस फिल्म में स्पाई के रोल में थे. सलमान खान इंडियन स्पाई थे तो कैटरीना कैफ पाकिस्तानी स्पाई थी. इस फिल्म में बहुत सारे थ्रिल के साथ एक से बढ़ कर एक एक्शन सीन थे. जिस में कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान की तरह कुछ लाजवाब एक्शन सीन परफोर्म किए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com