विज्ञापन

IPL Retention 2025: डेब्यू सीजन में जीता खिताब, Gujarat Titans की रिटेंशन लिस्ट में सबसे आगे ये तीन बड़े नाम

Gujarat Titans IPL Retention 2025: टाइटंस ने 2022 में डेब्यू करते हुए आईपीएल जीता था और अगले साल रनर-अप रहा.

IPL Retention 2025: डेब्यू सीजन में जीता खिताब, Gujarat Titans की रिटेंशन लिस्ट में सबसे आगे ये तीन बड़े नाम
IPL 2025 Retention List Gujarat Taitans

Gujarat Titans IPL Retention 2025: आईपीएल रिटेंशन को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है, सब अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर बात कर रहे हैं की आखिर कौन सा खिलाड़ी रिटेन किया जायेगा और किसे रिलीज़ कर दिया जयेगा, इस बीच गुजरात टाइटंस की टीम को लेकर बात करते हैं जिसके तीन प्रमुख खिलाड़ियों के नाम की चर्चा हो रही है जो रिटेन किये जा सकते हैं. गुजरात टाइटन्स आईपीएल मेगा नीलामी से पहले स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ अपने कप्तान शुभमन गिल को रिटेन करने के लिए तैयार है. अनकैप्ड हिटर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिटेन किए जाने की उम्मीद है.

आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, "शुभमन (Shubman Gill), राशिद (Rashid Khan in WHich IPL team after retenion और साई को फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिटेन किया जाएगा." गिल, जिन्हें भारतीय क्रिकेट सेटअप में भविष्य का नेता माना जाता है, इस साल की शुरुआत में पहली बार टाइटन्स की कप्तानी की थी, जब टीम 10 टीमों में से आठवें स्थान पर रही थी.

टाइटंस ने 2022 में डेब्यू करते हुए आईपीएल जीता था और अगले साल रनर-अप रहा. दोनों ही बार खिताब हार्दिक पांड्या के कप्तानी में जीता राशिद को रिटेन करने का फैसला भी उम्मीद के मुताबिक ही है. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022 में टीम के साथ अपने पहले सीज़न में 19 विकेट लिए और अगले सीज़न में 27 विकेट लिए. इस सीज़न में उनका फॉर्म खराब रहा जब उन्होंने 12 मैचों में 36.70 की औसत से 10 विकेट लिए. सुदर्शन को भी 31 अक्टूबर की समयसीमा से पहले रिटेन किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने 12 मैचों में शतक सहित 527 रन बनाए थे. युवा बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम के लिए तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला है.

अनकैप्ड शाहरुख खान ने 169.33 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 4 करोड़ रुपये में वह फ्रेंचाइजी के लिए सस्ते दाम पर आ सकते हैं. आईपीएल के दिग्गज तेवतिया, जिन्होंने करीब 100 मैच खेले हैं, एक और बल्लेबाज हैं जिन्हें टाइटन्स रिटेन कर सकती है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में 145 से ज्यादा स्ट्राइक आउट किए थे. नवंबर के आखिरी हफ्ते में विदेश में मेगा नीलामी होने की संभावना है.

पिछले साल की नीलामी में टीमों के पास 100 करोड़ रुपये थे, जिसे बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है. अब कुल सैलरी कैप में नीलामी पर्स, इंक्रीमेंटल परफॉरमेंस पे और मैच फीस शामिल है. अगले सीजन से पहले 7.5 लाख रुपये प्रति मैच की मैच फीस शुरू की गई है. टीमें मौजूदा टीम से रिटेंशन या राइट टू मैच के जरिए अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती हैं, जो आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com