क्रिकेटर स्मृति मंधाना चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, वह भारत के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस और उनके चाहने वालों से बधाईयां मिल रही हैं. इनमें उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल का भी नाम शामिल है. वहीं फैंस जानना चाहते हैं कि पलाश कौन हैं? पलाश क्या करते हैं? पलाश का नेटवर्थ कितना है? पलाश मुच्छल की बहन क्या करते हैं? पलाश और स्मृति मंधाना के बीच उम्र का फासला कितना है.
27 वर्षीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को डेट कर रहे 29 वर्षीय पलाश मुच्छल भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, जो कि कई बॉलीवुड गाने कंपोज कर चुके हैं. दोनों की उम्र के बीच दो साल का फासला है. जबकि उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन की फिल्मों में गाने को अपनी आवाज दी है. नेटवर्थ की बात करें तो पलाश मुच्छल की कुल संपत्ति 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.
म्यूजिक कंपोज करने के अलावा पलाश मुच्छल एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं. 2024 में उनकी फिल्म काम चालू है ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें राजपाल यादव, जिया मानेक अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं जी5 पर फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिले थे.
स्मति मंधाना की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को अहमदाबाद में सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला टीम को 6 विकेट से हराकर, सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. वहीं भारत के लिए इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली और इसके लिए वह मैन ऑफ द मैच चुनी गईं. बता दें, यह उनका वनडे में 8वां शतक रहा और उन्होंने इसके चलते उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं