28 साल की प्रिया-अलिका एलियास 97 साल के बुजुर्ग के साथ डेट पर गई थी.
नई दिल्ली:
कोई आपसे कहे कि 28 साल की लड़की 97 साल के बुजुर्ग के साथ डेट पर गई थी, तो शायद आप यकीन न करें, लेकिन अमेरिका के बोस्टन शहर में रहने वाली प्रिया-अलिका एलियास ने ऐसा किया है. प्रिया ने इस बेमेल डेट की पूरी कहानी अपने ट्विटर पर शेयर किया है. मिरर की खबर के मुताबिक डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल पढ़कर प्रिया को लगा कि जिस इंसान के साथ डेट पर जाने की सोच रही है वह 30 साल का होगा. डेट पर जाने से पहले प्रिया पूरी तरीके से तैयार होकर गई, ताकि वह सामने वाले को आकर्षित कर सके, लेकिन जब वह पहुंची तो उसके होश उड़ गए.
प्रिया ने बताया कि उस शख्स ने डेटिंग ऐप पर अपनी तस्वीर साइड से लगा रखी थी, जिससे उसके उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था. इतना ही नहीं उसने अपने प्रोफाइल में उम्र का जिक्र नहीं किया था. उन्होंने बताया कि उस बुजुर्ग इंसान ने अपने पेज पर कुछ ऐसी लाइनें लिख रखी थी जो काफी अच्छी थीं. इन्हीं पंक्तियों को पढ़कर प्रिया को लगा कि इस शख्स से मिलना चाहिए. उस बुजुर्ग शख्स ने शाम छह बजे डिनर पर जाने को आमंत्रित किया. हालांकि दोनों कॉफी पर मिलने को तैयार हो गए.
Woman learns an age-old lesson about incomplete dating profiles
हालांकि प्रिया ने उस शख्स से बातचीत जारी रखा, लेकिन अब बातचीत का टॉपिक बदल चुका था. प्रिया उस शख्स से मिलने के बाद घर लौटी और फ्रेश होने के बाद इस अजीबोगरीब डेट को भूला दिया. अब जाकर उन्होंने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
प्रिया ने बताया कि उस शख्स ने डेटिंग ऐप पर अपनी तस्वीर साइड से लगा रखी थी, जिससे उसके उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था. इतना ही नहीं उसने अपने प्रोफाइल में उम्र का जिक्र नहीं किया था. उन्होंने बताया कि उस बुजुर्ग इंसान ने अपने पेज पर कुछ ऐसी लाइनें लिख रखी थी जो काफी अच्छी थीं. इन्हीं पंक्तियों को पढ़कर प्रिया को लगा कि इस शख्स से मिलना चाहिए. उस बुजुर्ग शख्स ने शाम छह बजे डिनर पर जाने को आमंत्रित किया. हालांकि दोनों कॉफी पर मिलने को तैयार हो गए.
प्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'बोस्टन में साल 2014 में जनवरी का महीना था, वह शख्स करीब 45 लेयर के कपड़े पहनकर आया था. पांच मिनट बाद जैसे ही उस शख्स ने कोट हटाया तो मैं अचंभित रह गई.' इस अजीबोगरीब डेटिंग की पूरी कहानी यहां पढ़ेंomg did i ever tweet about the time i went on a date with a 97 year old. its my favourite old man story
— CAT GRANDMA (@priya_ebooks) May 10, 2017
Woman learns an age-old lesson about incomplete dating profiles
हालांकि प्रिया ने उस शख्स से बातचीत जारी रखा, लेकिन अब बातचीत का टॉपिक बदल चुका था. प्रिया उस शख्स से मिलने के बाद घर लौटी और फ्रेश होने के बाद इस अजीबोगरीब डेट को भूला दिया. अब जाकर उन्होंने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं