आज के समय में लोग मोबाइल के इतने आदि हो गए हैं कि बॉथरूम तक में मोबाइल ले जाने से परहेज नहीं करते. वेब सीरीज के बढ़ते क्रेज ने यूथ को अपना दीवाना बना रखा है. यह दीवानगी इस हद तक बढ़ गई है कि कई बार जाने अनजाने कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जिसका परिणाम भयानक हो सकता है. आए दिन ऐसी ही कई खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, बावजूद इसके लोग ऐसी कई गलती कर बैठते हैं जो उनके लिए जानलेवा हो सकती है. इन दिनों ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसने सभी को चौंका दिया है.
प्वाइजन कंट्रोल मेडिकल टीम को बुलाया
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट खूब चर्चा बटोर रही है. इस इंसिडेंट से किटलसन के बॉयफ्रेंड इतना घबरा गए कि उन्होंने आनन फानन में प्वाइजन कंट्रोल मेडिकल टीम को फोन कर दिया. यह टीम ऐसे लोगों की मदद करती है जो जाने अनजाने प्वाइजन का सेवन कर लेते हैं.
पेन रिलीफ क्रीम से किया ब्रश
दरअसल किटलसन ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर ये बताया कि वो और उनके बॉयफ्रेंड नेटफ्लिक्स पर 'बेकहम' डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद उस पर डिस्कस कर रहे थे. किटलसन ने कहा कि बात करते-करते गलती से टूथपेस्ट की जगह 'डीप हीट' नाम के पेन रिलीफ क्रीम का इस्तेमाल कर लिया. ब्रश करते समय जल्द ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. डेलीस्टार ने बताया, कि ये देख उनके बॉयफ्रेंड इतने घबरा गए कि उन्होंने तुरंत प्वाइजन कंट्रोल मेडिकल टीम को कॉल कर दिया. हालांकि किटलसन खतरे से बाहर हैं और उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
पेन रिलीफ क्रीम है डीप हीट
आमतौर पर डीप हीट क्रीम को पेन रिलीफ के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें मौजूद केमिकल मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं
10 मिलियन व्यूज मिले
टिकटॉक पर शेयर किये किटलसन के वीडियो को 10 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है डीप हीट और कोलगेट दोनों बहुत अलग दिखते हैं, इसमें तुम कंफ्यूज कैसे हो सकती हो? इस तरह की बेवकूफी से जान जा सकती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा मुझे इस तरह पॉइजन कंट्रोल मेडिकल टीम को बुलाने शर्म महसूस होती है. इससे अच्छा तो मैं अपने करने का इंतजार करना पसंद करूंगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं