विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2021

अपनी बीमार बेटी की ख़ुशी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म, दुनिया ने कहा- मां तुझे सलाम!

इस दुनिया में मां का की तुलना ईश्वर से की जाती है, इसके पीछे की वजह है कि मां अपने बच्चों के कष्ट कभी सहन नहीं करती है. उस कष्ट को हरने के लिए वो तमाम प्रयत्न भी करती है. अभी सोशल मीडिया पर एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है.

अपनी बीमार बेटी की ख़ुशी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म, दुनिया ने कहा- मां तुझे सलाम!
बेटी की बीमारी के कारण लिया फै़सला

इस दुनिया में मां का की तुलना ईश्वर से की जाती है, इसके पीछे की वजह है कि मां अपने बच्चों के कष्ट कभी सहन नहीं करती है. उस कष्ट को हरने के लिए वो तमाम प्रयत्न भी करती है. अभी सोशल मीडिया पर एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है. ख़बर के अनुसार, एक मां अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है. जी हां, आप ये ख़बर सही पढ़ रहे हैं. द सन के मुताबिक, मां को जब पता चला कि उसकी बेटी बच्चे को जन्म देने में असक्षम है और उसकी जान जा सकती है तो माम ने ये फैसला लिया. अब उसने अपनी नातिन को जन्म दिया.

pm9p2lgo

द सन के मुताबिक, ये ख़बर ब्राजील (Brazil) की है. यहां एक नानी (Grandmother) ने अपनी नातिन (Granddaughter) को जन्म (Birth) देकर साबित किया है कि मां अपने बच्चों की भलाई के लिए कुछ भी कर सकती है. यह पूरा मामला ब्राजील के सेंट कटरीना शहर का है, यहां53 साल की रोजिकलिया डी एब्रू कार्सेम (Rosicleia de Abreu Carlsem) ने अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है. जब ये ख़बर लोगों को पता चली तो लोग हैरत में है. ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेटी की बीमारी के कारण लिया फै़सला

रोजिकलिया डी एब्रु कार्सेम की 29 साल की बेटी है, जिसे 2014 से पल्मनरी एम्बॉलिज्म नाम की बीमारी है. इस बीमारी में खून का थक्का शरीर में जम जाता है. ऐसे में डॉक्टर प्रेग्नेंसी से दूर रहने की सलाह दे रहे थे. अगर रोजिकलिया की बेटी प्रेग्नेंट होती तो जान जाने का ख़तरा था. जब इस बारे में मां को पता चला तो उन्होंने ऐसा फ़ैसला लिया जो एक मिसाल है.

0v42v6mg


अपने इस निर्णय पर रोसिकलिया ने कहा कि ये उनका अपनी बेटी के प्रति प्रेम है. अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है. रोसिकलिया बताती हैं कि मेरा सौभाग्य है कि मेरी कोख से बेटी और नातिन का जन्म हुआ है.

 रोसिकलिया की बेटी का नाम इन्ग्रिड है और उनके पति का नाम फैबिआना है. दोनों अपनी बेटी पाकर बेहद ख़ुश हैं. IVF तकनीक की मदद से बेटी का जन्म हुआ है. इस में करीब 5 लाख रुपये ख़र्च हुए हैं, जो क्राउडफंडिंग के ज़रिए जुटाए गए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
अपनी बीमार बेटी की ख़ुशी के लिए मां ने अपनी नातीन को दिया जन्म, दुनिया ने कहा- मां तुझे सलाम!
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com