विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

तस्वीर में दिख रहे नंबर्स में छिपे हैं कई और नंबर्स, जीनियस ही दे सकेंगे सही जवाब

इस तस्वीर में 6, 9 और 4 नंबर नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां सिर्फ तीन नंबर नहीं है, बल्कि इनके अंदर छिपे हैं कई और नंबर जो हैं, तो पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. अगर आप खुद को जीनियस मानते हैं तो दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और बताइए क्या इसका जवाब.

तस्वीर में दिख रहे नंबर्स में छिपे हैं कई और नंबर्स, जीनियस ही दे सकेंगे सही जवाब
अगर आप भी हैं जीनियस तो नंबरों के इस खेल को ज़रा खेल कर बताइए

Will You Find Hidden Numbers In This Puzzle: पजल सुलझाना, ब्रेन टीजर और ऑप्टिकल इंल्यूशन दिमाग को बिजी रखने के बेहतरीन साधन हैं. ये न केवल आपको गहराई से सोचने का मजबूर करते हैं, बल्कि जो नजर आ रहा है, उससे कहीं अधिक देखना भी सिखाते हैं, तो आप भी अगर पजल सुलझाना पसंद करते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक मैथ पजल है, जो हो सकता है कि आपको सिर धूनने पर मजबूर कर दें. 

यहां देखें पोस्ट

पहले के अंदर पहेली 

@matheqiz इंस्टा अकाउंट से ये मैथ पजल इंस्टग्राम पर शेयर किया गया है. ‘इसमें आप कितने छिपे हुए नबंर ढूंढ़ सकते हैं' कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए इस पजल में तस्वीर में से छिपे हुए नंबरों को खोजना है. ये पोस्ट को कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर में 6,9 और 4 नंबर फौरी तौर पर देखने से नजर आ रहे हैं, लेकिन यहां सिर्फ तीन नंबर नहीं है, बल्कि इनके अंदर छिपे हैं कई और नंबर हैं, जो हो सकता है आपको दिखाई न दे. अगर आप खुद को जीनियस मानते हैं तो दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और बताइए क्या इसका सही जवाब. वीडियो बारिश का सवाल का जवाब ढूंढने में कई लोग अपना दिमाग लगा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं किसने क्या जवाब दिया. 

लोगों ने दिया ये जवाब 

एक यूजर ने जवाब दिया, '0,1,2,3,4,6,8,9' कुछ अन्य लोगों ने कहा, '6,9,4,1,2,0,8.' एक तीसरे ने कमेंट किया, '1 से 10 तक सभी नंबर देखे जा सकते हैं.' हालांकि, कुछ लोग बोल रहे हैं कि इसमें 5 अंक नजर नहीं आ रहा है. नंबरों की पहेली के अंदर कितने और नंबर छिपे हैं...क्या आप बता सकते हैं इस पहेली का जवाब?

ये भी देखें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी में "वी गेम"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com