विज्ञापन

VIP के लिए हमेशा लाल कालीन ही क्यों बिछाई जाती है? जानिए 'रेड कार्पेट' का दिलचस्प इतिहास!

Interesting Facts: क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर किसी सेलिब्रिटीज, नेता या फिर VIP के लिए बिछाया जाने वाला कार्पेट हमेशा रेड (लाल) ही क्यों होता है? नीला, पीला या हरा क्यों नहीं. जानें क्या है इसके पीछे की वजह.

VIP के लिए हमेशा लाल कालीन ही क्यों बिछाई जाती है? जानिए 'रेड कार्पेट' का दिलचस्प इतिहास!
खास मौकों पर क्यों बिछाई जाती है रेड कार्पेट? नीला, पीला या हरा क्यों नहीं, चौंका देगी वजह

Do you know why red carpet is used: क्या आपने कभी सोचा है कि जब भी कोई सेलिब्रिटी, नेता या VIP किसी बड़े इवेंट में एंट्री करता है तो उसके कदमों के नीचे लाल कालीन ही क्यों बिछाई जाती है? न नीली, न हरी...हमेशा लाल. दरअसल, यह सिर्फ सजावट नहीं बल्कि सदियों पुरानी परंपरा और राजसी सम्मान का प्रतीक है. आज रेड कार्पेट हॉलीवुड ग्लैमर का हिस्सा बन चुकी है, लेकिन इसकी कहानी इतिहास के पन्नों में कहीं ज्यादा गहराई तक जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

देवताओं से शुरू हुई 'रेड कार्पेट' की कहानी (first red carpet)

458 ईसा पूर्व में ग्रीक नाटककार ईसकलस (Aeschylus) ने अपने नाटक Agamemnon में पहली बार लाल कालीन का जिक्र किया था. इसमें दिखाया गया कि जब राजा अगामेम्नन युद्ध जीतकर लौटता है, तो उसके स्वागत में लाल कालीन बिछाई जाती है, लेकिन ध्यान रहे...उस समय लाल कालीन सिर्फ देवताओं के लिए आरक्षित थी. कहानी के अनुसार, अगामेम्नन जब उस कालीन पर चलता है, तो यह देवताओं के प्रति अहंकार माना जाता है और इसी गलती के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है. यानी प्राचीन यूनान में रेड कार्पेट 'दैवीय शक्ति' का प्रतीक थी, जो इंसान और देवता के बीच की सीमाओं को दर्शाती थी.

Latest and Breaking News on NDTV

आधुनिक युग में पहली बार बिछी थी अमेरिका में (Red Carpet facts)
इतिहास में दर्ज है कि 1821 में अमेरिकी राष्ट्रपति जेम्स मुनरो के स्वागत के लिए पहली बार औपचारिक रूप से रेड कार्पेट बिछाई गई थी. इसके बाद 1902 में न्यूयॉर्क से शिकागो तक चलने वाली '20th Century Limited' ट्रेन में यात्रियों के स्वागत के लिए लाल कालीन बिछाई जाती थी. यहीं से निकला शब्द 'Red Carpet Treatment' यानी 'शाही स्वागत.' 1920 के दशक तक रेड कार्पेट हॉलीवुड की पहचान बन गई. जहां स्टार्स उस पर चलते हुए अपनी ग्लैमर वॉक से सुर्खियां बटोरने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

क्यों चुना गया लाल रंग ही? (Why red carpet is red)

लाल रंग हमेशा से धन, शक्ति और वैभव का प्रतीक रहा है. मध्यकालीन यूरोप में 'स्कार्लेट' नाम की डाई से लाल कालीन बनाई जाती थी, जो बहुत महंगी होती थी, इसलिए इसे सिर्फ राजघरानों और अमीर वर्ग के लिए रखा गया था. तुर्की में लाल रंग निकालने के लिए रूबिया पौधे की जड़ों, ऑलिव ऑयल और भेड़ के मल तक का इस्तेमाल किया जाता था. इतना मेहनत और खर्च सिर्फ इस रंग को बनाता था 'स्पेशल'...यही वजह है कि धीरे-धीरे लाल कालीन बन गई रुतबे और शाही ठाठ की पहचान.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में पहली बार कब बिछी रेड कार्पेट (red carpet red colour)

भारत में रेड कार्पेट के औपचारिक इस्तेमाल का जिक्र 1911 के दिल्ली दरबार में मिलता है, जब वायसरॉय लॉर्ड हार्डिंगे ने किंग जॉर्ज V और क्वीन मैरी के स्वागत में लाल कालीन बिछवाई थी. तब से लेकर आज तक राष्ट्रपति भवन, संसद और विदेशी मेहमानों के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाना सम्मान का प्रतीक बना हुआ है.

Latest and Breaking News on NDTV

हॉलीवुड से बॉलीवुड तक रेड कार्पेट की चमक (Interesting facts about red carpet)

  • ऑस्कर, कांस या फिल्मफेयर...हर बड़े इवेंट की पहचान बन चुकी है रेड कार्पेट.
  • आज यह सिर्फ एक कालीन नहीं, बल्कि ग्लैमर, ब्रांड वैल्यू और पब्लिक इमेज का मंच है.
  • सेलिब्रिटीज इसके जरिए अपने लुक्स, डिजाइनर्स और स्टाइल को दिखाते हैं.
  • रेड कार्पेट पर चलना अब 'मोमेंट ऑफ प्राइड' है, जहां हर कदम कैमरों में कैद होकर सोशल मीडिया की हेडलाइन बन जाता है.
Latest and Breaking News on NDTV

परंपरा से ग्लैमर तक की ये लाल यात्रा (red carpet culture in india)

देवताओं के सम्मान से लेकर हॉलीवुड की चमक तक, रेड कार्पेट की ये यात्रा बताती है कि लाल रंग सिर्फ रंग नहीं, बल्कि भावना और प्रतिष्ठा का प्रतीक है. यह हमें याद दिलाता है कि सम्मान और प्रतिष्ठा दिखाने के तरीके बदल सकते हैं...पर उसके रंग की गरिमा आज भी वही है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com